कनिका कपूर ही नहीं इन 9 सेलेब्स को भी हुआ कोरोना वायरस, कई जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे जंग

Published : Mar 23, 2020, 08:03 PM ISTUpdated : Mar 24, 2020, 12:13 PM IST

मुंबई। कोरोना वायरस की चपेट में सिर्फ आम आदमी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटी भी आ चुके हैं। भारत में जहां अब तक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, विदेशों में तो कई सेलेब्रिटी इस वायरस की जद में आ चुके हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कनिका कपूर के अलावा उन 9 सेलेब्स के बारे में जो पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। 

PREV
110
कनिका कपूर ही नहीं इन 9 सेलेब्स को भी हुआ कोरोना वायरस, कई जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे जंग
लंदन से लौटीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। कनिका को फिलहाल लखनऊ के हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया है।
210
पॉपुलर एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन भी कोरोना पॉजिटिव हैं। कपल पिछले कुछ दिनों से इस जानलेवा वायरस से जंग लड़ रहा है। बता दें कि शूटिंग के दौरान हैंक्स को खासी और जुकाम हुआ था। कपल को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है।
310
एक्ट्रेस ओल्गा कुरीलेन्को भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। हालांकि कुरीलेन्को ने कहा कि वो अब इस वायरस से रिकवर हो चुकी हैं। यूक्रेन मूल की कुरीलेन्को के पास फ्रेंच नागरिकता है। उन्होंने 2000 में फ्रेंच फैशन फोटोग्राफर सैड्रिक वेन मोल से शादी की थी। हालांकि 4 साल बाद उनका तलाक हो गया था। बाद में उन्होंने 2006 में डेमियन गैब्रोल से शादी की और इनसे भी तलाक हो गया।
410
ब्रिटिश एक्टर और म्यूजिशियन इदरीस एल्बा ने 16 मार्च को अनाउंस किया था कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके बाद से ही वो आइसोलेशन में हैं। इदरीस ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की थी।
510
सिंगर शैरले लॉरेन्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 19 साल की लॉरेंस ने अपने फैंस से इस खतरनाक वायरस से सुरक्षित रहने की अपील की थी। लॉरेन्स ने कहा था कि कुछ दिन के लिए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें।
610
एक्टर क्रिस्टोफर हिवजु भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। क्रिस्टोफर ने गेम ऑफ थ्रॉन्स में टोरमुंड जायंट्सबैन का किरदार प्ले किया था। 16 मार्च को हिवजु ने अनाउंस किया था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं।
710
फिल्म हैप्पी डेथ डे में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रेशेल मैथ्यूज को भी कोरोना वायरस डिसीज हो गई है। रेशेल ने सोशल मीडिया पर सेल्फ क्वारैनटीन में बिताए गए लम्हों की फोटोज भी शेयर की थीं।
810
एक्टर डेनियल डी किम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। कोरोना की वजह से उनकी सीरीज न्यू एम्सटर्डम का शूट फिलहाल रद्द हो गया है।
910
'एंटारेज' जैसी फिल्म में काम कर चुकी हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार भी कोरोना पॉजिटिव हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि एक महीने पहले मेरे पूरे परिवार को बुखार और सिर दर्द हुआ था। गला भी खराब था। लेकिन बाद में सब ठीक हो गया। हालांकि 15 मार्च को मेरे शरीर में एक बार फिर वही लक्षण नजर आने लगे। इस बार ये लक्षण काफी तेज थे। मुझे 102 डिग्री से ज्यादा बुखार भी था। इसके बाद मुझे लगा था कि शायद कोरोना हो गया है।
1010
सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामले में जेल की सजा काट रहे हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टिन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हार्वे को जेल में ही आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि 68 साल के हार्वे को 23 साल की जेल हुई है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories