कोरोना वायरस से संक्रमित कनिका कपूर है तीन बच्चों की मां, इतनी कम उम्र में ही कर ली थी शादी

मुंबई. बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर कनिका कपूर कोरोनावायरस की पॉजिटिव मरीज पाए जाने से सुर्खियों में आ गई हैं। कनिका लंदन में अपने बच्चों से मिलकर 15 मार्च को माता पिता के पास लखनऊ पहुंची थीं। कनिका अपने तीनों बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं जिनसे मिलने के लिए वो लगातार लंदन जाती रहती हैं। कनिका के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 5:52 AM IST / Updated: Mar 27 2020, 10:15 AM IST

19
कोरोना वायरस से संक्रमित कनिका कपूर है तीन बच्चों की मां, इतनी कम उम्र में ही कर ली थी शादी
'बेबी डॉल' सिंगर कनिका ने महज 18 साल की उम्र में ही एनआरआई बिजनेसमेन राज चंडोक से शादी की थी। कनिका और राज के तीन बच्चें आयाना, समारा और युवराज हैं।
29
कनिका का जन्म और परवरिश लखनऊ में ही हुई है मगर साल 1997 में शादी के बाद वो लंदन शिफ्ट हो गई थीं। 12 सालों तक सब ठीक रहने के बाद अचानक उनके पति के साथ झगड़े होने लगे। रिश्ते में कड़वाहट आ जाने के बाद साल 2010 में कनिका पति का घर छोड़कर वापस लखनऊ आ गईं और 2012 में राज से तलाक ले लिया।
39
शादी टूटने की बात पर कनिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, "पहली शादी जल्दबाजी में हुई थी। मैं एक आदमी से मिली, प्यार हुआ और शादी हो गई। मुझे लगता है कि यह शादी मेरी गलती थी।"
49
"शादीशुदा जिंदगी के कुछ पहलुओं को मैंने एन्जॉय किया लेकिन बाकियों में ऐसा लगता था, जैसे मैं कैद हो गई हूं। इस दौरान मैं कई बार मेंटल टॉर्चर से भी गुजरी और डिप्रेशन में चली गईं।"
59
"25 साल की उम्र में मैंने तीसरे बच्चे को जन्म दिया। इसलिए करियर के लिए कोई स्पेस नहीं था। 2012 में तलाक हुआ और मैंने लंदन में ही बच्चों के साथ अकेले रहने का फैसला लिया। इसी वक्त मैं कुछ नए गानों की तलाश में भी लग गई थी।"
69
बता दें कि कनिका ने 8 साल की उम्र में पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा से क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू किया था। बाद में 12 साल की उम्र में ऑल इंडिया रेडियो पर परफॉर्म किया।
79
कनिका ने अनूप जलोटा के साथ भजन भी गाए। रियलिटी शो 'सारेगामा' के लिए उन्होंने रिकॉर्डेड सॉन्ग भेजा था लेकिन रिजेक्ट कर दिया गया था।
89
कनिका के मुताबिक, उनकी फैमिली में संगीत से किसी का कोई लेना-देना नहीं है। उनका फैमिली बैकग्राउंड बिजनेस है। वे अपने परिवार की पहली शख्स हैं, जिन्होंने म्यूजिक में करियर बनाया।
99
तलाक लेने के बाद कनिका अपने म्यूजिक करियर को संवारने के लिए मुंबई गईं। उन्हें पहली बार ‘जुगनी जी’ गाने में आवाज देने का मौका मिला। 2012 का ये गाना एक म्यूजिक एल्बम का हिस्सा था जिसे काफी पसंद किया गया। 2014 में कनिका ने सनी लियोनी पर फिल्माए गाने ‘बेबी डॉल’ को आवाज दी। बेबी डॉल गाना रिलीज होते ही एक बड़ा हिट साबित हुआ। डेब्यू सॉन्ग से ही कनिका काफी पॉपुलर हो गई थीं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos