Hrithik Roshan की ऑनस्क्रीन बहन Kanika tiwari हैं बेहद ग्लैमरस, इस स्टार सिस्टर को खूबसूरती में देती हैं टक्कर

Published : Mar 09, 2022, 06:34 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कनिका तिवारी ( Kanika tiwari) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। साल 2012 में  फिल्म अग्निपथ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कनिका का जन्म 9 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था। बचपन से ही एक्टिंग का सपना देखने वाली कनिका बॉलीवुड में कदम तो रख ली, लेकिन अग्निपथ के बाद वो हिंदी सिनेमा से ज्यादा  साउथ सिनेमा में एक्टिव है। हालांकि इस साल उनकी एक हिंदी मूवी रिलीज होने वाली है। आइए उनके जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से जानते हैं....  

PREV
17
Hrithik Roshan की ऑनस्क्रीन बहन Kanika tiwari हैं बेहद ग्लैमरस, इस स्टार सिस्टर को खूबसूरती में देती हैं टक्कर

कनिका तिवारी जब 11वीं में थी तब उन्हें 'अग्निपथ' में बड़े स्टार के साथ काम करने को मिला। ऋतिक रोशन के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की। वो इस फिल्म में ऋतिक रोशन (hrithik roshan)की छोटी बहन का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

27

बिना एक्टिंग कोर्स किए कनिका ने इस मूवी में इतनी जानदार अभिनय किया कि ऋषि कपूर भी उनकी तारीफ करते दिखाई दिए। एक इंटरव्यू में कनिका ने बताया कि जब वो सेट पर होती थी तब वो सबके साथ खूब मस्ती करती थी। लेकिन जैसे ही कैमरे के सामने एक्शन बोला जाता था वो उस किरदार में डूब जाती थी। 
 

37

उन्होंने आगे बताया कि उनकी एक्टिंग देखकर ऋषि कपूर ने कहा कि मैंने अपने करियर में इस उम्र में इतनी अच्छी कलाकार नहीं देखी है। अदाकारा ने बताया कि उनकी मां और पूरा परिवार चाहता था कि मैं एक्टिंग में अपना करियर बनाऊं।

47

बहुत ही कम लोगों को पता है कि कनिका तिवारी की कजिन टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं। जी, हां दिव्यांका त्रिपाठी उनकी बहन है। कनिका ने बताया कि वो अपनी बहन की एक्टिंग से भी सीखती थीं। 

57

अग्निपथ की 'शिक्षा' अब बड़ी हो चुकी हैं और बेहद ही ग्लैमरस भी। हालांकि कनिका सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव हैं। उनका कोई वेरिफाइड अकाउंट नहीं है। लेकिन जो कुछ तस्वीरें उनके सोशल मीडिया पर मौजूद हैं उसमें वो गजब की खूबसूरत लगती हैं।

67

कनिका साउथ सिनेमा में सक्रिय है। साल 2014 में कनिका एक और तेलुगु फिल्म ‘ ब्वॉय मीट्स गर्ल’ और एक कन्नड़ फिल्म ‘रंगन’ में भी नजर आई थी|

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories