बता दें कि कपिल को जब गिन्नी से प्यार हुआ था तब उनकी मां बेटे का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थीं, लेकिन गिन्नी की पिता ने मना कर दिया था। इसके बाद कपिल के हालात कुछ ऐसे बने कि उन्होंने भी गिन्नी से रिश्ता तोड़ दिया था। हालांकि कपिल ने नाम, काम और फेम कमाया तो उन्हें उनका प्यार मिल ही गया।