1450 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले करन जौहर को आखिर क्यों बचपन में झेलनी पड़ी थी ऐसी जिल्लत

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) अपने चैट शो कॉफी विद करन 7(Koffee With Karan) के साथ कमबैक कर रहे है। उनका शो 7 जुलाई से डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है। हाल ही में शो से जुड़े कुछ प्रोमोज भी सामने आए थे। इन प्रोमोज को देखकर कहा जा रहा है कि उनके शो के पहले गेस्ट रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) होंगे, क्योंकि दोनों ही उनकी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Rani Ki Prem Kahani) में है। आपको बता दें कि करीब 1450 करोड़ की प्रॉपर्टी मालिक 50 साल के करन ने कई न्यू कमर्स को अपनी फिल्म में चांज देकर उन्हें करियर बनाने का मौका दिया। कई स्टार किड्स का उन्होंने हाथ थामा और उनको नई राह दिखाई, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि खुद एक स्टार किड्स होने के बावजूद उन्होंने अपने बचपन में काफी जिल्लत सही। बचपन में उन्हें साथी उनकी पतली आवाज के लिए चिढ़ाते थे और इसके बाद उन्होंने एक खौफनाक कदम उठाया था। नीचे पढ़ें करन जौहर की जिंदगी से जुड़ा एक खौफनाक सच...

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 07 2022, 06:32 AM IST
17
1450 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले करन जौहर को आखिर क्यों बचपन में झेलनी पड़ी थी ऐसी जिल्लत

करन जौहर इंडस्ट्री के जानेमाने डायरेक्टर यश जौहर के बेटे है। उन्होंने यंग एज में ही अपने पापा के साथ फिल्मों के सेट पर जाना शुरू किया था। बतौर डायरेक्टर उन्होंने फिल्म कुछ कुछ होता है से डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 

27

कुछ साल करन जौहर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि बचपन में बच्चे उनकी आवाज और चाल का खूब मजाक बनाते थे, जिसकी वजह से उन्हें घर से बाहर जाने में डर लगता था। उन्होंने खुद बताया था कि उनकी आवाज लड़कियों की तरह थी।

37

करन जौहर ने बताया था कि स्कूल से घर के बाहर खेलने तक बच्चों के तानों की वजह से वे परेशान हो जाते थे। फिर वे घरवालों से झूठ बोलकर डॉक्टर के पास अपनी आवाज का इलाज कराने जाने लगे। उन्होंने करीब 3 साल इसके ट्रेनिंग ली जो उनके लिए काफी दर्दनाक रही। 

47

आज की बात करें तो करन जौहर जिस पर मेहरबानी कर दे तो उसकी किस्मत चमक जाती है। बॉलीवुड में आने वाला हर कलाकार चाहता है कि करन अपने प्रोडक्शन के हाउस के बैनर तले उन्हें लॉन्च करें। 

57

आपको बता दें कि करन जौहर एक फिल्म डायरेक्ट करने के लिए करीब 2 से 3 करोड़ रुपए चार्ज करते है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे महीने में 10 करोड़ और साल में करीब 100 करोड़ रुपए की कमाई करते है। 
 

67

करन जौहर का मुंबई की कार्टर रोड पर आलीशान सी फेसिंग डुप्लेक्स है, जिसे उन्होंने 2010 में खरीदा था। करीब 8000 स्क्वेयर फीट में फैले इस डुप्लेक्स की कीमत करीब 32 करोड़ रुपए है। इसके अलावा मालाबार हिल पर भी उऩका एक घर है, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए है। 

77

करन जौहर के गैराज में कई लग्जरी कारें खड़ी है। उनकी इन कारों की कीमत करोड़ों में है। बता दें कि 2017 में करन सरोगेसी से जुड़वां बच्चों के पिता बने थे, जिसका नाम यश और रूही है। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो आने वाले समय में उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, ब्रह्मास्त्र, लाइगर, गोविंदा मेरा नाम, योद्धा, दोस्ताना 2 और बेधड़क रिलीज होगी। इनमें से कई फिल्मों की शूटिंग अभी चल रही है।

 

ये भी पढ़ें
जब इन 2 एक्ट्रेस को ऋषि कपूर ने दिखाई थी उनकी औकात, बेटे का मजाक उड़ता देख हुए थे आगबबूला

400 करोड़ के बजट वाली पुष्पा 2 से जुड़े 6 अपडेट्स, जानें कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

8 PHOTOS में देखें रणवीर सिंह का भयानक फैशन, जब उटपटांग कपड़े पहन खुद का बनाया मजाक

बिकिनी में इन 8 हीरोइनों ने ढाया कहर, अजय देवगन की 78 साल की सास ने जब इस लुक में किया हैरान

12 साल लगातार बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रहा शाहरुख खान का 'भाई', 7 साल से नहीं कोई खबर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos