करन जौहर का मुंबई की कार्टर रोड पर आलीशान सी फेसिंग डुप्लेक्स है, जिसे उन्होंने 2010 में खरीदा था। करीब 8000 स्क्वेयर फीट में फैले इस डुप्लेक्स की कीमत करीब 32 करोड़ रुपए है। इसके अलावा मालाबार हिल पर भी उऩका एक घर है, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए है।