शाहरुख खान की पत्नी ने किया करन जौहर के घर का मेकओवर, 6 PHOTOS में देखें आलीशान घर

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी और डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) ने फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) के घर को रिनोवेट किया है। गौरी ने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह करन के घर की झलक दिखा रही हैं। इस दौरान गौरी यह कहती भी नजर आई कि ये उनके सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट में से एक है। आपको बता दें कि गौरी फिल्म प्रोडक्शन के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनिंग का काम भी करती है। उन्होंने बॉलीवुड के कई स्टार्स के घरों को न्यू लुक दिया है। आपको बता दें कि शाहरुख-गौरी खान, करन के काफी क्लोज हैं। करन की कई फिल्मों में शाहरुख काम कर चुके हैं। नीचे देखें करन जौहर के घर की इनसााइड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2022 10:04 AM IST
16
शाहरुख खान की पत्नी ने किया करन जौहर के घर का मेकओवर, 6 PHOTOS में देखें आलीशान घर

गौरी खान द्वारा शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि करन और गौरी नीले-सफेद सोफे पर बैठे हैं। उनके सामने एक सेंटर टेबल भी। तार से बनी गोल मेज के नीचे एक दीपक रखा। वहीं दोनों के बीच में एक गमला हैं, जिसमें एक बड़ा सा पौधा लगा दिख रहा है। 

26

गौरी खान ने वीडियो शेयर कर लिखा- मेरा सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट्स में से एक... यह मेरे दिल के काफी करीब है और निश्चित रूप से यह ग्लैमर की दुनिया में ओजी को रिप्रेंजेंट करती हैं। 

36

गौरी खान की पोस्ट पर करन जौहर ने लिखा- मेरा घर तुम सब हो, आपसे अधिक खूबसूरत शक्ति नहीं मांगी जा सकती थी, तुम सबसे अच्छी हो गौरी, तुमसे प्यार है।

46

आपको बता दें कि इससे पहले भी गौरी खान ने करन जौहर के बच्चों का रूम डेकोरेट किया था, जिसकी फोटोज अभी भी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है।
 

56

करन जौहर ने अपने घर के पोर्च में पेड़-पौधे बी लगा रखे हैं। बता दें कि करन बेहद क्रिएटिव है और वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ घर में अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हैं।

66

हाल ही में करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी फिल्म गोविंदा नाम मेरा ओटीटी पर रिलीज हुई है। उनकी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है, जो 2023 में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
गंदी बात एक्ट्रेस आभा पॉल की सबसे बोल्ड-SEXY अदाएं, 7 PHOTOS में देखें XXX स्टार का हॉट लुक

हार्दिक पांड्या की पत्नी की हमशक्ल है ये भोजपुरी हीरोइन, 6 PHOTOS में देखें SEXY और किलर लुक

इंडस्ट्री के लोगों ने ही किया तबाह, सपोर्ट करने वालों को दी धमकियां, जब गोविंदा ने किया था खुलासा

कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की ये 7 BIG बजट फिल्में हुई BOX OFFICE पर ढेर, एक तो 5 Cr भी नहीं कमा पाई

किसी ने कहा Male SRK तो कोई बोला कामवाली बाई, शाहरुख खान की बेटी को लोगों ने ऐसे किया टारगेट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos