बर्थडे पार्टी में जाते वक्त रानी मुखर्जी बार-बार तकिए से छुपा रही थी बेटी का चेहरा तो झल्लाई लाडली

Published : Feb 08, 2021, 11:28 AM IST

मुंबई. करन जौहर (karan johar) के जुड़वां बच्चे यश जौहर और रूही जौहर 4 साल के हो गए हैं। दोनों का जन्म 7 फरवरी 2018 में हुआ था। इस खास दिन को करन जौहर ने बड़े ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। करन ने दोनों बच्चों के लिए ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के साथ शामिल हुए। यूं तो रानी मुखर्जी (rani mukerjee) अपनी बेटी आदिरा (adira) को लाइमलाइट से दूर ही रखती है। इतना ही नहीं वे फोटोग्राफर्स को भी अपनी बेटी की फोटोज क्लिक नहीं करने देती है। करन के बच्चों की बर्थडे पार्टी में रानी बेटी के साथ पहुंची। कैमरामैन आदिरा की फोटोज न क्लिक करें इसलिए वो बार-बार बेटी के चेहरे के सामने तकिया रख रही थी। लेकिन शायद आदिरा को यह पसंद नहीं आया और आखिरकार वो झल्ला गई। सामने आई फोटोज में आदिरा काफी गुस्से में नजर आ रही है। 

PREV
110
बर्थडे पार्टी में जाते वक्त रानी मुखर्जी बार-बार तकिए से छुपा रही थी बेटी का चेहरा तो झल्लाई लाडली

यश-रूही की बर्थडे पार्टी में करीना कपूर, तैमूर अली खान, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, नताशा पूनावाला, तुषार कपूर, एकता कपूर, रवि कपूर, गौरी खान, अबराम खान सहित कई सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के साथ शामिल हुए। करन जौहर ने सेलिब्रेशन से जुड़ी कई सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

210

बर्थडे पार्टी में करन जौहर और नेहा धूपिया के साथ पोज देती करीना कपूर। बता दें कि करीना प्रेग्नेंट और इसी महीने अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।

310

अपने ही बर्थडे में मस्ती करते यश और रूही। वहीं, बहन के साथ पोज देती करीना कपूर।

410

बर्थडे पार्टी में शामिल होने करीना कपूर बेटे तैमूर अली खान के साथ पहुंची थी। 

510

मनीष मल्होत्रा, नताशा पूनावाला, करीना कपूर, हनेहा धूपिया, करन जौहर पोज देते हुए। बच्चों के साथ बड़ों ने भी पार्टी में खूब एन्जॉय किया।

610

एकता कपूर बेटे रवि कपूर के साथ पार्टी में पहुंची। कुछ दिन पहले एकता ने अपने बेटे का भी बर्थडे सेलिब्रेट किया था।

710

तुषार कपूर बेटे लक्ष्य के साथ यश और रूही की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए।

810

शाहरुख खान का बेटा अबराम खान मम्मी गौरी खान के साथ पार्टी में शामिल हुआ।

910

यश और रूही की बर्थडे पार्टी में नेहा धूपिया अपने बेटी मेहर को लेकर पहुंची थी।

1010

नताशा पूनावाला भी अपने बच्चे के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल हुई। 

Recommended Stories