2003 में करीना कपूर ने तलाश, खुशी, मैं प्रेम की दीवानी हूं और एलओसी कारगिल आई। तीनों फिल्मों सुपरफ्लॉप साबित हुई। तलाश फिल्म ने 7.86 करोड़ की कमाई की, जो इसके बजट का आधा भी नहीं। वहीं, खुशी भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और अपने बजट की आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई। फिल्म ने सिर्फ 9.03 करोड़ रुपए की कमाए। वहीं, 30 करोड़ के बजट के में मैं प्रेम की दीवानी हूं ने 17.80 करोड़ रुपए ही कमाए।