कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) हाल ही में कोरोना की चपेट में आई थी। लेकिन अब वे पूरी तरह से ठीक हो गई है और दोबारा पार्टी एन्जॉय करने लगी है। बीती रात करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने घर क्रिसमस के मौके पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी करीना पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ पहुंची थी। वहीं अमृता अरोड़ा भी पति शकील लड़क के साथ स्पॉट हुई। वहीं, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी हरे रंग की चमकीली बोल्ड ड्रेस में करिश्मा के घर के बाहर नजर आई। इस भी को फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नीचे देखें करिश्मा कपूर की डिनर पार्टी में पहुंचे सेलेब्स की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2021 6:13 AM IST
19
कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की एक फोटो सामने आई है। इस फोटो में दोनों पोज देती नजर आ रही है। करीना ने जहां काले रंग का ऑफ शोल्डर टॉप और हल्के रंग की पैंट कैरी कर रखी है वहीं, अमृता गुलाबी रंग की फर वाली ड्रेस में नजर आई। 

29

बड़ी बहन के घर पार्टी में करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ पहुंची थी। इस दौरान सैफ ने पत्नी के साथ मैचिंग कलर के कपड़े पहने थे। 

39

तैमूर अली खान भी मम्मी-पापा के साथ मौसी करिश्मा कपूर के घर पार्टी करने पहुंचे। सामने आई फोटोज में तैमूर हल्के रंग की शर्ट और चेहरे पर मास्क लगाए क्यूट नजर आए।

49

बढ़े दिनों बाद फोटोग्राफर्स के सामने आए करीना-सैफ ने उन्हें देखकर हाथ हिलाया। इतना ही नहीं कपल ने कैमरामैन को पोज भी दिए। 

59

मलाइका अरोड़ा इस मौके पर हरे रंग की चमकीली हॉट ड्रेस में नजर आई। इस दौरान उनके बाल खुले थे और उन्होंने न्यूड मेकअप कर रखा था। 

69

करिश्मा कपूर के घर मलाइका अरोड़ा अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंची थी। इस दौरान अर्जुन काले रंग के कपड़ों में नजर आई। उन्होंने मास्क भी लगा रखा था।

79

अमृता अरोड़ा इस दौरान गुलाबी रंग की फर वाली ड्रेस पहने नजर आई। उन्होंने फोटोग्राफर्स को मुड़-मुड़कर पोज दिए। उनकी फोटोज सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

89

अमृता अरोड़ा ने पति शकील लड़क के साथ भी कैमरामैन को पोज दिए। बता दें कि अमृता लंबे समय से फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइफ में बिजी रहती है। 

99

करिश्मा कपूर ने अपनी कजिन बहन नताशा नंदा को भी पार्टी में इन्वाइट किया था। जैसे ही फोटोग्राफर्स ने नताशा की फोटोज क्लिक करनी चाही उन्होंने मास्क से अपना पूरा चेहरा ढंक लिया। 

 

ये भी पढ़ें
75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Salman Khan Birthday: अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान का घर, इस वजह से गैलेक्सी को नहीं छोड़ पा रहे भाईजान

पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', गुजारा करने तक नहीं है पैसे, सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां

Salman Khan को जिस फॉर्महाउस में सांप ने काटा वो अंदर से दिखता है ऐसा, फैला है पहाड़ियों और जंगल के बीच

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos