प्रेग्नेंसी में ठीक से चल तक नहीं पा रही करीना फिर भी परिवारवालों को दी दावत, शामिल हुए भाई-भाभी

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। 7 महीने की प्रेग्नेंट करीना अब उस दौर में पहुंच गई जब उन्हें चलना भी मुश्किल हो रहा है। लेकिन फिर भी वे घर पर बैठने के बजाए अपने काम निपटाने में जुटी है। इतना ही नहीं वे परिवार और दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करवा भी नहीं भूल रही है। बीती रात करीना ने पति सैफ अली खान (saif ali khan) के साथ मिलकर कपूर फैमिली के मेंबर्स के लिए डिनर होस्ट किया। डिनर में शामिल होने करीना का भाई अरमान जैन (armaan jain) पत्नी अनीशा मल्होत्रा (anissa malhotra)  के साथ पहुंचा। वहीं, आदन जैन (aadar jain) अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया (tara sutari) के साथ स्पॉट हुआ। आपको बता दें कि तारा कपूर खानदान की होने वाली बहू है। जल्दी ही आदर और तारा की शादी भी होने वाली है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2020 6:56 AM IST / Updated: Jan 02 2021, 10:12 AM IST
16
प्रेग्नेंसी में ठीक से चल तक नहीं पा रही करीना फिर भी परिवारवालों को दी दावत, शामिल हुए भाई-भाभी

आदर-अरमान के अलावा करीना के चाचा कुणाल कपूर बेटे जियान के साथ भतीजी के घर के बाहर स्पॉट हुए। दोनों ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी। 

26

कुणाल कपूर बेटे जियान के साथ स्पॉट हुए। बता दें कि कुणाल गुजरे जमाने के एक्टर शशि कपूर के छोटे बेटे हैं।

36

करीना की बुआ रीमा जैन का बेटा अरमान जैन पत्नी अनीशा के साथ नजर आया। कपल अपनी बहि के लिए काफी सारे गिफ्ट भी लेकर आए थे।

46

अरमान जैन इस मौके पर काले रंग की शर्ट और डार्क रंग की जीन्स में नजर आए। वहीं, उनकी पत्नी काले रंग की शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट हुई। 

56

बहन करीना के घर डिनर करने भाई आदर जैन गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया के साथ पहुंचे। तारा ने जहां ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर रखी थी वहीं, आदर ने क्रीम कलर का स्वेट शर्ट कैरी कर रखा था। 

66

देर रात तक चली डिनर पार्टी की कुछ फोटो करीना कपूर, आदर जैन और अरमान जैन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos