तो क्या इस नाम से छोटे बेटे को पुकारते हैं करीना-सैफ, भाई को गोद में लिए नजर आए तैमूर अली खान

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इसी साल दूसरी बार पेरेंट्स बने थे। करीना ने फरवरी में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। तब से लेकर अब तक करीना ने अपने छोटे बेटे की थोड़ी बहुत झलक दिखाई है। वहीं, अभी तक कपल ने यह नहीं बताया था कि उन्होंने बेटे का नाम क्या रखा है। लेकिन बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो करीना और सैफ छोटे बेटे के नाम पर विचार कर रहे हैं, हालांकि फिलहाल के लिए बेटा का नाम जेह (Jeh) रख दिया है। एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपने छोटे भाई को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में छोटे नवाब ने दोनों हाथों से अपने चेहरा ढक रखा है। नीचे पढ़े क्या सैफ अपने पिता के नाम पर छोटे बेटे का नाम रखना चाहते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2021 6:43 AM IST
19
तो क्या इस नाम से छोटे बेटे को पुकारते हैं करीना-सैफ, भाई को गोद में लिए नजर आए तैमूर अली खान

बता दें कि अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम क्या रखा है, लेकिन घर पर उसे जेह नाम से पुकारा जा रहा है।

29

इसके अलावा एक नाम और सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अपने पिता का नाम छोटे बेटे को देना चाहते हैं। वे पिता मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर छोटे बेटे का नाम  मंसूर रखना चाहते हैं। अब सैफ और करीना ने बेटे का क्या नाम फाइनल किया है या नहीं ये बात कुछ समय सामने आएगी।

39

कुछ दिनों पहले करीना ने छोटे बेटे, तैमूर और सैफ की फोटो शेयर की थी, लेकिन उसमें न्यू बॉर्न बेबी का चेहरा नहीं दिखा था। करीना और सैफ ने छोटे बेटे के जन्म से पहले ही डिसाइड कर लिया था कि वे उसे मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखेंगे। वे नहीं चाहते कि तैमूर जिस तरह लाइमलाइट में रहे वैसे छोटे बेटे भी रहे।

49

बता दें कि तैमूर पैदा होने के बाद से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं। वे घर से बाहर निकलते है तो फोटोग्राफर्स उसकी फोटोज क्लिक करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। तैमूर भी कभी-कभी कैमरामैन को पोज देते नजर आते हैं।

59

बता दें कि सालभर पहले सैफ ने एक इंटरव्यू में करीना पर यह आरोप लगाया था कि वे तैमूर को बिगाड़ रही है। इंटरव्यू में सैफ ने बेटे तैमूर के व्यवहार को लेकर काफी सारी बातें की थी। सैफ ने बताया था कि तैमूर को करीना बिगाड़ रही हैं और इसका असर घर में देखने को मिलता है।

69

सैफ के मुताबिक, तैमूर घर में खूब अकड़ दिखाता है। मन का न होने पर गुस्सा हो जाता है और गलत बातें भी बोलता है, जो नहीं बोलनी चाहिए। स्कूल न जाने की इच्छा जाहिर करता है और जबरदस्ती करो तो गुस्सा हो जाता है।

79

सैफ ने तैमूर को लेकर हाल ही में इच्छा जाहिर की थी वो एक दिन अपने लाडले को एक्टर बनते देखना चाहते हैं। सैफ ने कहा था- किसी एक फ्राइडे को वह अपनी पहली फिल्म रिलीज करेंगे, इतना मुझे यकीन है। मैं चाहता हूं कि तैमूर एक्टर बनें।

89

सैफ ने यह भी बताया था कि बेटे तैमूर की एक फोटो 1500 रुपए में बिकती है। सैफ की मानें तो फोटो का इतना रेट किसी सुपरस्टार का भी नहीं है। तैमूर की फोटोज महंगी बिकने की सबसे बड़ी वजह उनकी क्यूटनेस है।

99

तैमूर का हाल ही में नया लुक सामने आया है, जिसमें वो नए हेयरस्टाइल के साथ नजर आए। नए हेयरकट के साथ तैमूर बांद्रा में नैनी के साथ स्पॉट हुए थे। तैमूर को देखते ही फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीर क्लिक करने लगे तो ये देख तैमूर भी पोज देने के लिए पहले तो रुके और हाथ भी बढ़ाया। लेकिन नैनी उन्हें फौरन वहां से ले गई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos