ये है करीना कपूर की मौसी, 16 की उम्र में घरवालों के खिलाफ जाकर की शादी फिर ऐसे बद से बदतर होती गई जिंदगी

मुंबई. वेटरन एक्ट्रेस साधना (Sadhana) की आज 80वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 2 सितंबर, 1941 को कराची, पाकिस्तान में हुआ था। साधना शिवदासनी अपने जमाने की सुपरस्टार हुआ करती थीं। कम ही लोग जानते हैं कि वे रिश्ते में करीन कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की मौसी लगती हैं। दरअसल, करीना की मम्मी बबिता (Babita) और साधना चचेरी बहनें हैं। वैसे, आपको बता दें कि साधना के सुपरस्टार बनने के पीछे प्रोडूसर सशाधर मुखर्जी का हाथ है। उनकी फिल्म लव इन शिमला ने साधना को रातोंरात स्टार बना दिया था। इसी फिल्म में साधना का हेयर स्टाइल उन्हीं के नाम से फेमस हुआ और आज भी पॉपुलर है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली साधना का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं क्योंकि उन्होंने बहुत ही कम उम्र में शादी कर ली थी। नीचे पढ़े करीना-करिश्मा की मौसी की जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2021 6:31 AM IST
17
ये है करीना कपूर की मौसी, 16 की उम्र में घरवालों के खिलाफ जाकर की शादी फिर ऐसे बद से बदतर होती गई जिंदगी

अपने जमाने की सुपरस्टार रही साधना ने अपने अंतिम दिनों में गुमनामी जैसी जिंदगी जी। उनकी जिंदगी बद से बदतर होती गई।  उनकी मदद तक करने कोई आगे नहीं आया था। आखिरी दिनों में वो मुंबई के एक पुराने बंगले में किराए पर रहती थीं। यह बंगला आशा भोंसले का था। 25 दिसंबर 2015 को साधना इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

27

कम ही लोग जानते है कि साधना ने फिल्मों में सिर्फ लीड एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है। उन्होंने पहली बार 1955 में आई राज कपूर की फिल्म श्री 420 में नजर आई थीं। उनको फिल्म के एक गाने में नरगिस के पीछे बच्चों की भीड़ में नाचता देखा गया था।

37

1958 में साधना को उनकी पहली फिल्म (सिंधी) अबाना के लिए साइन कर लिया गया। इस फिल्म के लिए उन्हें महज एक रुपए का टोकन अमाउंट दिया गया था। हालांकि, इसे लेने से भी उन्होंने इंकार नहीं किया था।

47

उस दौर में प्रोड्यूसर सशाधर मुखर्जी अपने बेटे जॉय मुखर्जी को लॉन्च करना चाहते थे। इसके लिए उन्हें एक नए चेहरे की तलाश थी। साधना की फोटो एक मैगजीन में देख उन्होंने उनको अपनी फिल्म लव इन शिमला के लिए साइन कर लिया।

57

उस दौरान में साधना का हर स्टाइल एक ट्रेंड बन जाया करता था। उन्होंने अपने जमाने में चूड़ीदार सलवार का फैशन चलाया था। यही नहीं, उनकी हेयरस्टाइल भी काफी फेमस था। इस हेयर स्टाइल को साधना कट नाम दिया गया। 

67

साधना ने अपनी फिल्म लव इन शिमला के डायरेक्टर राम कृष्ण नय्यर से शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई। शादी के वक्त साधना 16 साल और नय्यर 22 साल के थे। साधना के घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन राज कपूर की मदद से दोनों की ने शादी कर ली।

77

1995 में साधना के पति नय्यर का निधन हो गया। दोनों की कोई भी संतान नहीं थी। पति की मौत के बाद साधना बिल्कुल अकेली हो गईं और डिप्रेशन में रहने लगी। इसी कारण उन्हें कई सारी बीमारियों ने घर लिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos