247 एकड़ में फैला है करीना की इस खास दोस्त का फॉर्महाउस, अंदर से दिखने में नहीं है किसी महल से कम

Published : Feb 11, 2021, 03:34 PM IST

मुंबई. यूं तो आपने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बंगले और फॉर्महाउस की फोटोज देखी ही होगी। लेकिन करीना कपूर (kareena kapoor) की खास सहेली नताशा पूनावाला (natasha poonawala) के फॉर्महाउस की फोटोज शायद कम ही लोगों ने देखी होगी। नताशा समाजसेवी है और अपने बॉलीवुड दोस्तों की पार्टीज में नजर आती रहती है। आपको बता दें कि नताशा भारत के कोरोन वैक्सीन बनने के बाद वैक्सीन मैन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (adar poonawalla) की पत्नी है। नताशा के लग्जीरियस फॉर्महाउस की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में नताशा का फॉर्महाउस अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है।

PREV
18
247 एकड़ में फैला है करीना की इस खास दोस्त का फॉर्महाउस, अंदर से दिखने में नहीं है किसी महल से कम

आपको बता दें कि नताशा का यह फॉर्महाउस लोनावला में है। उनका यह शानदार फॉर्महाउस करीब 247 एकड़ में फैला हुआ है। इसे बहुत ही करीने से सजाया गया है। इसके अंदर रखी चीज यूनिक है। 

28

नताशा पूनावाला अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं। वह फैशन के मामले में नंबर वन हैं। वे एक फैशन मैगजीन के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं। 

38

इतना ही नहीं, नताशा बॉलीवुड की ग्लैमरस गर्ल गैंग का भी हिस्सा हैं। वो करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा के साथ अक्सर ही मस्ती करती नजर आती हैं।

48

अदार और नताशा की प्रॉपर्टी के बारे में करें तो उनकी मुंबई और पुणे में कई प्रॉपर्टीज हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। इस लिस्ट में पुणे का 750 करोड़ का बंगला, एक फार्महाउस और मुंबई का एक लैविश लिंकन हाउस शामिल हैं। ये सभी घर काफी ज्यादा आलीशान हैं। 

58

इन घरों को लग्जरी और स्टाइलिश बनाने के लिए अदार और नताशा ने दुनिया की महंगी चीजों का इस्तेमाल किया है, ताकि इन्हें ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया जा सके, लेकिन नताशा का लोनावला में एक फार्महाउस भी है, जो किसी महल से कम नहीं है। 

68

यह फार्महाउस 247 एकड़ में फैला हुआ है, जो बाहर से सिंपल है। इस फार्महाउस के आस-पास काफी ज्यादा हरियाली है। 2016 में नताशा ने इस फार्महाउस को खूबसूरत बनाने का काम सुजैन खान को सौंपा था। 

78

सुजैन खान ने इस फार्महाउस में कई बदलाव किए, जिसमें हॉल, डाइनिंग टेबल से लेकर बेडरूम तक शामिल हैं। खास बात ये है कि इस पूरे फार्महाउस में सुजैन ने काफी सुंदर फर्नीचर लगाया था, जिससे ये काफी ज्यादा अट्रैक्टिव आलीशान दिखाई देता है। 

88

उन्होंने लिविंग रूम में शानदार सोफा लगाया है, जिसके आसपास काफी स्पेस छोड़ा गया है। वहीं, फॉर्महाउस में पार्टी के लिए एक बड़ा हॉल भी है और उसमें एक बड़ा डाइनिंग टेबल है, जिस पर 12 लोग आसानी से एक-साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। 

Recommended Stories