सलमान खान से भी पंगा लेने में पीछे नहीं रही करीना कपूर, प्रियंका-ऐश्वर्या पर किए ऐसे-ऐसे भद्दे कमेंट्स

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) 40 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 21 सितंबर, 1980 को मुंबई में रणधीर कपूर (randhir kapoor) और बबीता (babita) के घर हुआ था। उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर (karisma kapoor) भी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। बॉलीवुड में फिल्म 'रिफ्यूजी' (2000) से डेब्यू करने वाली करीना ने अपने करियर कई हिट्स दी हैं वहीं उनकी लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी भी शामिल हैं। कभी शाहिद कपूर (shahid kapoor) के साथ लव अफेयर की कहानी तो सलमान खान (salman khan), ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) और प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) पर उनके भद्दे कमेंट्स। आज आपको बता रहे हैं करीना से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज...

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2020 6:31 PM / Updated: Sep 23 2020, 10:18 AM IST
18
सलमान खान से भी पंगा लेने में पीछे नहीं रही करीना कपूर, प्रियंका-ऐश्वर्या पर किए ऐसे-ऐसे भद्दे कमेंट्स

पहली फिल्म रिफ्यूजी के फ्लॉप होने के बाद भी करीना ने हार नहीं और लगातार फिल्में करती रही। एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने बेहतरीन फिल्मों में काम करने का मौका मिला और इसके उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

28

करीना और बिपाशा बसु के बीच की कैट फाइट काफी चर्चा में रही। दोनों के बीच बात इतनी बिगड़ गई थी कि करीना ने उन्हें पब्लिकली काली बिल्ली कह दिया था। बिपाशा के अलावा प्रियंका चोपड़ा के साथ भी करीना की कैट फाइट रही। चैट शो कॉफी विद करण में करीना ने प्रियंका का मजाक उड़ाया था। इस दौरान करीना ने प्रियंका के एक्सेंट को लेकर उनकी खिल्ली उड़ाई थी। वहीं बाद में प्रियंका ने भी इसी शो में आकर करीना को सैफ के लिए ताना मारा था।

38

करीना और शाहिद ने चुपके-चुपके, 36 चाइना टाउन, मिलेंगे-मिलेंगे और जब वी मेट जैसी फिल्मों में साथ काम किया। करीना और शाहिद का एक MMS भी सामने आया था। इसमें करीना, शाहिद के साथ लिप लॉप करती नजर आई थीं। बता दें कि ब्रेकअप से पहले दोनों को लेकर खबरें आई कि ये कपल शादी कर सकता है।

48

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने करीना से पहले हीरोइन फिल्म ऐश्वर्या राय को ऑफर की थी। ऐश्वर्या ने प्रेग्नेंसी की वजह से बीच में ही ये फिल्म छोड़ दी थी। बाद में करीना को ये रोल मिला और जब दोनों की तुलना पर एक इंटरव्यू में उनसे सवाल पूछा गया तो करीना ने कहा था- मेरी और ऐश्वर्या की तुलना करना गलत है। हम दोनों की अलग-अलग जेनरेशन से हैं।

58

करीना ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो सलमान खान की फैन नहीं हैं। करीना ने कहा था - मुझे वो पसंद नहीं है और वो एक बैड एक्टर हैं। करीना 2005 में सलमान के साथ 'क्योंकि' में काम किया और बाद में एकसाथ कई फिल्में कीं।

68

संजय लीला भंसाली ने पहले करीना को गोलियों की रासलीला ऑफर की थी लेकिन उन्होंने गोरी तेरे प्यार में साइन कर ली। बाद में ये फिल्म दीपिका पादुकोण को मिली और हिट रही। ऐसे में करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने कई अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम किया है लेकिन भंसाली के साथ काम करना मिस कर दिया। मैं ही एक ऐसी एक्ट्रेस हूं जो अपनी फिल्में दूसरे एक्ट्रेसेस को यूं ही दे देती हूं।

78

करीना ने जब सैफ अली खान के साथ शादी की तो दोनों को लव-जेहाद जैसी कड़वी बातों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, करीना-सैफ ने इन सभी बातों को नजरअंदाज किया। यही नहीं जब दोनों ने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा तो सोशल मीडिया पर फिर ये कपल ट्रोल हुआ था। दरअसल, तैमूरलंग ने इंडिया पर हमला किया था, ऐसे में कई लोगों ने सैफ-करीना से सवाल किया कि वे अपने बेटे का नाम तैमूर कैसे रख सकते हैं?

88

करीना ने 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'अजनबी' (2001), 'कभी खुशी कभी गम' (2001), 'चमेली' (2004), 'एतराज' (2004), 'बेवफा' (2005), 'ओमकारा' (2006), 'टशन' (2008), 'गोलमाल रिटर्न' (2008), 'थ्री इडियट्स' (2009), 'बॉडीगार्ड' (2011), 'बजरंगी भाईजान' (2015) सहित कई फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos