जब करीना के भाई ने नई नवेली दुल्हन के मांग में भरा सिंदूर तो देखने लायक था दुल्हनिया का रिएक्शन
मुंबई. करीना कपूर का छोटा भाई अरमान जैन की शादी हाल ही में हुई है। अरमान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा संग सात फेरे लिए। अरमान-अनीसा की शादी के दौरान की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। शादी से जुड़ी कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई हैं। एक फोटो में जैसी ही अरमान ने नई नवेली दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा तो देखने लायक था अनीसा का रिएक्शन। अनीस ने शादी में सुर्ख लाल का लहंगा और हैवी ज्वैलरी कैरी की थी। शादी में पूरे समय अनीस और अरमान बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आए।
Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 11:58 AM / Updated: Feb 22 2020, 10:01 AM IST
अरमान की शादी में बड़ी बहन करीना कपूर पूरी तरह से छाई रही। शादी में सोनम कपूर, अनिल कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सुनीता कपूर, कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, चंकी पांडे, अनन्या पांडे, भावना पांडे, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, करन जौहर, मनीष मल्होत्रा, संजय कपूर, शनाया कपूर, महीप कपूर सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
करीना कपूर के भाई अरमान जैन की निकली थी भव्य बरात।
वेडिंग रिसेप्शन में डांस करते-करते अरमान-अनीसा ने एक-दूसरे गले लिया।
अपनी दुल्हनिया को मंगलसूत्र पहनाते अरमान जैन।
सात फेरे लेने के बाद अरमान-अनीसा ने काटा केक।
करीना कपूर भाई अरमान जैन की बरात के दौरान।
मां के साथ दुल्हनिया अनीसा मल्होत्रा।
अरमान जौन के ससुर के साथ डांस करते अनिल कपूर। साथ में अरमान और आदर जैन।
शादी के दौरान अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा।
भाई के वेडिंग रिसेप्सन में डांस करते करिश्मा कपूर, करन जौहर और करीना कपूर।
बेटे को हल्दी लगाती मां रीमा जैन।
फेरों के बाद अपनी दुल्हनिया के साथ डांस करते अरमान जैन।