7वां महीना, बढ़ा हुआ पेट, फिर भी लगातार काम कर रही हैं करीना; ढीली-ढाली ड्रेस में शूटिंग करने पहुंचीं यहां

Published : Dec 15, 2020, 01:29 PM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और नए साल में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। फिलहाल उनकी प्रेग्नेंसी का 7वां महीना चल रहा है और वो इस पीरियड को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। सातवें महीने में भी करीना ने अपने काम से ब्रेक नहीं लिया है और वो लगातार काम कर रही हैं। हाल ही में करीना एक रेडियो चैट शो की शूटिंग के लिए मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर नजर आईं। 

PREV
110
7वां महीना, बढ़ा हुआ पेट, फिर भी लगातार काम कर रही हैं करीना; ढीली-ढाली ड्रेस में शूटिंग करने पहुंचीं यहां

इस दौरान उन्होंने ऑरेंज कलर की डॉटेड प्रिंट वाली ड्रेस पहन रखी थी। करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है। करीना जैसे ही अपनी गाड़ी से बाहर आईं तो वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीर क्लिक कर ली।  

210

करीना कपूर को इस अंदाज में देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- लुकिंग सो प्रिटी। वहीं एक और शख्स ने कहा- यमी तैमूर मम्मी। 

310

बता दें कि इससे पहले पूमा इंडिया के सेट से करीना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो के साथ करीना ने लिखा था- पूमा इंडिया के सेट से हम दोनों। फोटो में करीना एक हाथ से बेबी बंप और दूसरे से सेल्फी लेती नजर आई थीं। 

410

बता दें कि करीना कुछ दिनों पहले ही हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में 24 दिन तक हॉलिडे मनाकर लौटी हैं। इस दौरान सैफ और तैमूर भी उनके साथ थे। 

510

इससे पहले करीना पति सैफ अली खान के साथ मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर नजर आई थीं। माना जा रहा है कि करीना रुटीन चेकअप के लिए क्लिनिक गई थीं और इस दौरान सैफ पत्नी को संभालते नजर आए थे।

610

7 महीने की प्रेग्नेंट करीना का सैफ काफी ध्यान रख रहे हैं। करीना जब भी मुंबई में होती है और टहलने निकलती हैं तो सैफ जरूर उनके साथ जाते हैं। यहां तक की शूटिंग शेड्यूल पर भी सैफ, करीना को साथ ही लेकर गए थे। 

710

करीना जब पहली बार 2016 में तैमूर के लिए प्रेग्नेंट थीं तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनके घर पर बेटी जन्म ले। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना ने बताया था कि वो जहां भी जाती हैं तो उनसे पूछा जाता है कि बेटा होने वाला है या बेटी?
 

810

इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि इससे क्या फर्क पड़ता है? वह लड़की हैं और चाहती हैं कि उनके घर लड़की पैदा हो। करीना ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने पैरंट्स के लिए एक बेटे से ज्यादा किया है।
 

910

करीना प्रेग्नेंसी में अपना पूरा ख्याल रख रही है। वे अपनी डाइट से लेकर हेल्थ तक पर ध्यान दे रही है। प्रेग्नेंसी में करीना का चेहरे का ग्लो कम नहीं हुआ है। हालांकि, उनका वजन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कुछ ऐड शूट भी किए हैं।

1010

एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।

Recommended Stories