10 साल छोटे एक्टर को प्यार से निहारती नजर आईं करीना, हाथों में हाथ डाल दिए ऐसे पोज

मुंबई/हैदराबाद। करीना कपूर ने हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए हैदराबाद में रैंप वॉक किया। इस दौरान करीना कार्तिक आर्यन के हाथों में हाथ डाले उन्हें प्यार से घूरती नजर आईं। वहीं एक और फोटो में कार्तिक आर्यन और करीना की क्लोज केमेस्ट्री नजर आई। रैंप वॉक के दौरान कार्तिक और करीना दोनों ही ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आए। करीना ने व्हाइट आउटफिट्स के साथ गले में हैवी नेकलेस भी पहन रखा था। वैसे, यह दूसरा मौका है जब करीना कपूर और कार्तिक साथ में रैंप वॉक करते नजर आए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2020 12:29 PM IST / Updated: Feb 03 2020, 12:38 PM IST
17
10 साल छोटे एक्टर को प्यार से निहारती नजर आईं करीना, हाथों में हाथ डाल दिए ऐसे पोज
करीना और कार्तिक का अंदाज देख सोशल मीडिया पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- सास और दामाद का रैंप वॉक। वहीं एक और शख्स ने कहा- करीना के चेहरे को क्या हुआ भैया। एक और शख्स ने कमेंट किया- हेयरस्टाइल सूट नहीं कर रहा करीना।
27
इसके अलावा कुछ लोग करीना के लुक की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट किया- करीना पहले से ज्यादा जवान और खूबसूरत लग रही हैं। वहीं एक और शख्स ने कहा- करीना ने चित्रांगदा सिंह का लुक ट्राइ किया है। किसी ने करीना को गॉर्जियस तो किसी ने स्टनिंग बताया।
37
रैम्प वाॅक के दौरान करीना कभी मुस्कराती तो कभी शरमाती नजर आईं।
47
ऑफ व्हाइट गाउन में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
57
करीना के साथ हंसी-मजाक के मूड में कार्तिक आर्यन और मनीष मल्होत्रा।
67
रैम्प वॉक के बाद करीना कपूर ने कार्तिक आर्यन और मनीष मल्होत्रा के साथ जमकर फोटो खिंचाई।
77
रैम्प वॉक के लिए कुछ इस तरह तैयार हुईं करीना।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos