सहेलियों संग करीना कपूर ने एन्जॉय की नाइट पार्टी, जैसे ही बेबो को इसने पीछे से पकड़ा, बना लिया ऐसा मुंह

Published : Jul 26, 2021, 01:01 PM ISTUpdated : Jul 26, 2021, 01:15 PM IST

मुंबई. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स को भी महीनों अपने घर में ही गुजारना पड़ा। लेकिन अब सभी की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। बीती रात ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी गर्लगैंग के साथ नाइट पार्टी एन्जॉय की। पार्टी से जुड़ी कुछ फोटोज करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। बता दें कि इस पार्टी में उनकी खास दोस्त मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora), महीप कपूर (Maheep Kapoor), मल्लिका भट्ट मौजूद थी। सामने आई एक फोटो मे देखा जा सकता है कि जैसे ही अमृता ने बेबो की पीछे से आकर पकड़ा तो उन्होंने तुरंत पाउट बना लिया। सामने आई फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि सभी ने पार्टी में जमकर मस्ती की। नीचे देखें करीना कपूर और उनकी गर्ल गैंग की पार्टी एन्जॉय करते फोटोज...

PREV
18
सहेलियों संग करीना कपूर ने एन्जॉय की नाइट पार्टी, जैसे ही बेबो को इसने पीछे से पकड़ा, बना लिया ऐसा मुंह

बता दें कि करीना ने इसी साल फरवरी में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद वे कुछ महीनों तक घर पर बेटे की देखभाल करती रही। लेकिन अब वे काम पर लौट आई है। उन्होंने ऐड शूट करने के साथ पार्टी एन्जॉय करना भी शुरू कर चुकी हैं।

28

पार्टी में मल्लिका भट्ट और अमृता अरोड़ा के साथ पोज देती करीना कपूर। पार्टी के दौरान सभी ने मिलकर कैंडल लाइट डिनर भी किया।

38

करीना कपूर की पूरी गर्ल गैंग ने एक-दूसरे के साथ जमकर पोज भी दिए। बेबो इस दौरान काफी खुश भी नजर आई।

48

पार्टी में जहां मलाइका अरोड़ा ने पीले रंग की ड्रेस पहन रखी थी वहीं, करीना और अमृता ने ग्रे कलर का टी-शर्ट कैरी किया था। 
 

58

पार्टी में जाते वक्त करीना कपूर और अमृता अरोड़ा ने मीडिया फोटोग्राफर्स को भी पोज दिए। इस दौरान करीना ने मास्त नहीं पहना था तो अमृता मास्क पहने नजर आई।

68

करीना और अमृता ने संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर के साथ भी पोज दिए। वैसे, महीप ज्यादातर चंकी पांडे और सोहेल खान की पत्नियों के साथ ही नजर आती है।

78

करीना कपूर, महीप कपूर के सााथ कार में बैठकर पार्टी एन्जॉय करने पहुंची। इस दौरान करीना के बाल खुले थे और उन्होंने बहुत ही लाइट मेकअप कर रखा था।

88

अमृता अरोड़ा, करीना कपूर के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती है।

Recommended Stories