उन्होंने कहा- हम एक-दूसरे को कॉल करते और कहते थे- क्या कर रहा है अगर तुम नहीं आते हो तो चलो मैं आ जाता हूं। हमें कभी भी क्राउड की जरूरत नहीं पड़ती थी। हम वैसे ही खुश मिजाज थे। हंसी खुशी से कट रही थी जिंदगी। लेकिन ये क्या हो गया, अब उसमें से एक मुसाफिर उतर गया। देखें आगे क्या होता है।