ऋषि ने लिखा- वह सबसे ज्यादा टैलेंटेड था, म्यूजिक और ऑफिस संभालने तक में। बिना सीखे वह पियानो बजाता था, शानदार। मेरी फिल्म आ अब लौट चले में उसने बतौर एडिटर बहुत अच्छा काम किया था। वह इस फील्ड में और निखरकर बाहर आ सकता था, अगर कुछ चीजें अपनी सुधार लेता।