बंद आंखें, बिखरे बाल और अजीब सा चेहरा बनाती ऐसी हालत में नजर आई करीना, चेहरे पर दिखे लाल धब्बे

Published : Oct 21, 2020, 02:10 PM ISTUpdated : Oct 26, 2020, 11:57 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) कई दिनों से दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म लाला सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही थी। कुछ दिनों पहले ही शूटिंग खत्म हुई है। इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की 8वीं सालगिरह भी मनाई। अब वे अपने घर मुंबई लौटने वाली है। घर लौटने की खुशी में करीना अपने इंस्टाग्राम पर एक जबरदस्त फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे पाउट बनाते अपना एक्साइटमेंट दिखा रही है। फोटो शेयर कर करीना ने लिखा- ऐसे ही पाउटिंग कर रही हूं.. घर लौटने को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। बता दें कि करीना इन दिनों प्रेग्नेंट है और प्रेग्नेंसी का उनका 5वां महीना खत्म हो गया है। फिलहाल वे पति सैफ अली खान (saif ali khan) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ वक्त गुजार रही है।

PREV
18
बंद आंखें, बिखरे बाल और अजीब सा चेहरा बनाती ऐसी हालत में नजर आई करीना, चेहरे पर दिखे लाल धब्बे

करीना पिछले काफी दिनों से लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग आमिर खान के साथ दिल्ली में कर रही थीं। इस दौरान वे अपने पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ पटौदी पैलेस में रुकी थीं। 

28

आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी और काम के बीच भी उनके चेहरे का ग्लो कम नहीं हुआ है बल्कि और बढ़ ही गया है। हाल ही में करीना के मेकअप आर्टिस्ट पॉम्पी ने उनकी फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए पॉम्पी ने करीना को भी टैग किया है। फोटो में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है साथ ही उनका फेस काफी ग्लो कर रहा है। इतना ही नहीं पत्नी करीना के चेहरे पर शानदार ग्लो देखकर पति सैफ भी उनकी तारीफ करने में खुद को रोक नहीं पाए। 

38

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कई 100 सुपरस्टार्स हो सकते हैं लेकिन सैफ जैसा कोई नहीं हो सकता। करीना ने कहा- सैफ एक ब्रेव एक्टर हैं। यहां कई सुपरस्टार्स होंगे लेकिन सैफ जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता। वह बहुत ही अलग सोचते हैं। कमर्शियल फिल्मों में 25 साल काम करने के बाद सैफ ने सेक्रेड गेम्स जैसी सीरीज की। 

48

करीना ने आगे कहा था- इसने एक ट्रेड शुरू किया और भारत को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया। इतना ही नहीं शादी की 8वीं एनिवर्सरी के मौके पर करीना ने अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का राज बताया था।

58

करीना ने मैरिज एनिवर्सरी पर अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा था- एक बार की बात है, बेबो नाम की एक लड़की और सैफू नाम का एक लड़का था। दोनों स्पैगेटी और वाइन से प्यार करते थे और खुशी से रहते थे। 

68

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती।
 

78

उन्होंने बताया था- मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है। मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि सुनो मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरे बॉडी को किसकी जरूरत है।

88

बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे करन जौहर की आने वाली मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। इसमें अनिल कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है। 

Recommended Stories