मुंबई की सड़क पर Kareena kapoor का दिखा जलवा, तो Salman Khan ने एयरपोर्ट पर दिखाया दबंग स्टाइल

मुंबई. बॉलीवुड सितारे आए दिन जमीन पर उतरते रहते हैं। उनके चाहनेवालों की निगाहें उनपर पड़ती है और उनकी छवि को कैमरे में कैद करना नहीं भूलते हैं। अपने चहेते स्टार की हर स्टाइल को फैंस फॉलो करते हैं। इसलिए सेलेब्स की पूरी कोशिश रहती है कि वो अलग-अलग अंदाज में लोगों को नजर आए। तभी तो बॉलीवुड की फैशन क्वीन करीना कपूर (Kareena Kapoor) आए दिन डिफरेंट-डिफरेंट अवतार में नजर आती हैं। वहीं, सलमान खान (Salman Khan) भी अपने दबंग स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाते रहते हैं। बेबो को पीले आउफिट में स्पॉट किया गया तो बॉलीवुड के भाईजान को एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद किया गया। आइए नीचे देखते हैं सड़क पर सितारों की जमघट...

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 12:34 PM IST
17
मुंबई की सड़क पर Kareena kapoor का दिखा जलवा, तो Salman Khan ने एयरपोर्ट पर दिखाया दबंग स्टाइल

करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने प्रोजेक्ट और फैमिली लाइफ में बिजी नजर आती हैं। कभी उन्हें तैमूर के साथ स्पॉट किया जाता है तो कभी किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में कही जाते हुए। अदाकारा इस दौरान अपने लुक को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट करती दिखाई देती हैं।

27

अभिनेत्री कैजुअल लुक के साथ कुछ ऐसा करती है कि वो स्टाइल स्टेटमेंट बन जाती हैं। मंगलवार को उन्हें पीले रंग के स्टाइलिस टॉप और डेनिम आउटफिट में स्पॉट किया गया। 'लाल सिंह चड्ढा' की अभिनेत्री बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।

37

उन्होंने ब्राउन क्रॉसबॉडी बैग भी कैरी किया और चंकी सनग्लासेस पहन रखे थे। गोल्डन ईयररिंग्स और सॉफ्ट मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया। 
 

47

वहीं, सलमान खान को आज कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। बॉलीवुड के भाई जान अपनी फिल्म 'अंतिम' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। 

57

एयरपोर्ट पर सलमान खान अपने दबंग स्टाइल में दिखाई दिए। उन्होंने सिम्पल व्हाइट एंड ब्लू टी-शर्ट को डेनिम के साथ पहना था। उनका लुक और उनका स्टाइल युवा एक्टर्स को मात देता है।

67

फिल्म अंतिम में सलमान खान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी हैं। फिल्म में सलमान के रोल की खूब तारीफ हो रही हैं। इसमें वो सरदार पुलिसवाले की भूमिका में हैं।

77

वहीं, आयुष शर्मा (Aayush sharma) भी अपने एक्ट्रेस महिमा मकवाना के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्हें मंगलवार को कांदिवली में ठाकुर कॉलेज में स्पॉट किया गया। हमेशा की तरह महिमा खूबसूरत नजर आईं तो आयुष बेहद स्टाइलिस दिखें। फिल्म 'अंतिम' में वो विलेन की भूमिका में हैं।

और पढ़ें:

Katrina Kaif- Vicky Kaushal की वेडिंग में पहुंचनेवाले गेस्ट के लिए बनाए गए 3 नए नियम, सख्ती से करने होंगे पालन

Big Bull एक्ट्रेस Nikita Dutta के साथ मुंबई की सड़क पर हुई ऐसी हरकत, अभी तक सदमे में हैं अदाकारा

इंटरनेशनल सिंगर Rihanna इस देश की बनी नेशनल हीरो, इनके हॉट अदाओं के हैं करोड़ों दीवाने

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos