करीना ने कहा कि उन्हें लगता है कि हर आदमी को वह सब मिलता है जिसके लायक वो होता है और उसकी किस्मत में लिखा होता है। अपने बेटे तैमूर के बारे में उन्होंने कहा- ये नहीं है कि तैमूर इस देश का सबसे बड़ा स्टार बनने वाला है। वह शायद देश का ऐसा बच्चा है जिसकी सबसे ज्यादा फोटोज ली गई हैं, चाहे इसका जो भी कारण हो, मुझे नहीं पता।