अपने बराबर का बल्ला लेकर क्रिकेट मैदान में उतरा करीना का लाडला, बोलीं- 'IPL में कोई जगह है क्या?'

Published : Oct 14, 2020, 08:19 AM IST

मुंबई. करीना कपूर ने अपने तीन साल के लाडले बेटे तैमूर अली खान की एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसमें वो उनका बेटा खुद के बराबर का हाथ में बल्ला थामे क्रिकेट के मैदान में दिख रहे हैं। बेटे की फोटो देखकर साफ लग रहा है कि वो मम्मी-पापा के एक्टिंग क्षेत्र में नहीं बल्कि दादा की तरह क्रिकेटर बनना चाहते हैं। 

PREV
16
अपने बराबर का बल्ला लेकर क्रिकेट मैदान में उतरा करीना का लाडला, बोलीं- 'IPL में कोई जगह है क्या?'

तैमूर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही करीना ने कैप्शन में लिखा, 'IPL में कोई जगह खाली है क्या? मैं भी खेल सकती हूं हाहाहा टिम टिम को ढेर सारा प्यार।'   

26

वो अपनी फैमिली के साथ दिल्ली आई हुई हैं। शूटिंग सेट से वो चिल करते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं। अब करीना ने रीसेंट पोस्ट में ये भी बता दिया है कि नन्हें नवाब तैमूर अली खान आखिर क्या कर रहे हैं। 
 

36

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में तैमूर स्पोर्टवीयर में नजर आ रहे हैं। तैमूर को खेलता देख करीना भी बड़ा खुश नजर आ रही हैं। बता दें कि करीना कपूर खान 45 दिन के शूटिंग शेड्यूल के लिए दिल्ली आई हुई हैं। 

46

बता दें, करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर दूसरी बार मां बनने को लेकर अपने इमोशन्स शेयर कर रही हैं। करीना इन दिनों दिल्ली में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 
 

56

करीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उनके घर में दूसरी बार बच्चे की किलकारी अगले साल 2021 में गूंजेगी। 

66

तैमूर को लेकर अक्सर कयास लगाए जाते रहे हैं कि वो बड़े होकर एक्टिंग करेंगे या फिर दादा के नक्शे कदम पर चलेंगे। करीना ने एक बार कहा था कि उनके बेटे के ऊपर कोई फोर्स नहीं है कि वो एक्टर ही बने। 

Recommended Stories