प्रेग्नेंसी में भी करीना कपूर को पहननी पड़ी इतनी बोल्ड ड्रेस, खुले बाल में मुस्कराती आईं नजर, Photos

मुंबई. कोरोना की मार देश-दुनिया में लोग झेल रहे हैं। हर रोज इस वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। भारत में सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अब घर से निकलना शुरू कर दिया है। कोई शूटिंग पर लौट आया है तो कोई जरूरी सामान खरीदते मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट होता रहता है। इसी बीच प्रेग्नेंट करीना कपूर बेहद बोल्ड आउटफिट में स्पॉट हुईं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 9:44 AM IST / Updated: Sep 02 2020, 10:23 AM IST
111
प्रेग्नेंसी में भी करीना कपूर को पहननी पड़ी इतनी बोल्ड ड्रेस, खुले बाल में मुस्कराती आईं नजर, Photos

करीना कपूर को हाल ही में मुंबई में एक शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट किया गया। करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं, हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी का असर वो अपने वर्क कमिटमेंट पर जरा भी नहीं होने दे रही हैं।
 

211

करीना को एक ऐड शूट के लिए स्पॉट किया गया था। वे इस मौके पर सिल्वर ड्रेस की बोल्ड ड्रेस में नजर आई। इस ड्रेस में भी बेबो का हल्का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। उनके बाल खुले थे और चेहरे पर मुस्कराहट लिए उन्होंने कैमरामैन को जमकर पोज भी दिए।

311

वहीं, एक अन्य शूटिंग सेट से भी करीना की स्पोर्टी लुक वाली फोटोज सामने आई है।

411

टाइगर श्रॉफ वर्कआउट के बाद पसीने में भीगे दिखे।

511

अनिल कपूर ग्राउंड पर वर्कआउट करते स्पॉट हुए।

611

अनन्या पांडे शूटिंग स्टूडियो में स्पॉट हुईं।

711

वरुण धवन भी चेहरे पर मास्क लगाए जुहू में नजर आए।

811

शिल्पा शेट्टी बड़े दिनों बाद घर से शॉपिंग करने निकली।

911

रितेश देशमुख पत्नी और बेटों के साथ स्पॉट हुए।

1011

ऑरेंज टॉप और जीन्स में दिशा पाटनी वॉक करते नजर आई।

1111

दीया मिर्जा चेहरे पर मास्क लगाए स्पॉट हुईं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos