बोल्ड कपड़े पहन आधी रात पार्टी में पहुंची Kareena Kapoor, ट्रांसपरेंट ड्रेस में Malaika Arora ने किया घायल

मुंबई. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने 19 फरवरी को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) संग शादी कर ली। कपल ने खंडाला स्थित फॉर्म हाउस में क्रिश्चियन रीति-रिवाज के मुताबिक शादी की। शादी की कुछ इनसाइड फोटोज सोसशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं, बीती रात फरहान-शिबानी की शादी की खुशी में प्रोड्यूसर रीतेश सिधवानी ने अपने घर पर एक पोस्ट वेडिंग पार्टी ऑर्गेनाइज की। इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए। आधी रात पार्टी में पहुंची करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक फिर बोल्ड लुक देखने को मिला। उन्होंने इस दौदार काले रंग की बेहद बोल्ड ड्रेस कैरी कर रखी थी। इस दौरान उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और न्यूड मेकअप किया था। नीचे देखें और कौन-कौन शामिल हुए फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की पोस्ट वेडिंग पार्टी में...

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 5:09 AM IST
111
बोल्ड कपड़े पहन आधी रात पार्टी में पहुंची Kareena Kapoor, ट्रांसपरेंट ड्रेस में Malaika Arora ने किया घायल

करीना कपूर के साथ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी नजर आई। मलाइका ने इस दौरान काले रंग की ट्रांसपरेंट ड्रेस पहनी थी। लॉन्ग लैग कट ड्रेस में मलाइका ने अपनी अदाओं से सभी को घायल कर दिया। इनके साथ करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और अमृता अरोड़ (Amrita Arora) भी थे।

211

पार्टी में पहुंची करीना कपूर ने कैमरामैन को जमकर पोज दिए। इस दौरान उन्होंने अपने कातिलाना अंदाज से सभी को घायल कर दिया। 

311

नई नवेली दुल्हन शिबानी दांडेकर बेहद बोल्ड लुक में नजर आई। उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनकी अभी-अभी शादी हुई है। उन्होंने पति फरहान अख्तर के साथ पोज दिए। 

411

सोहा अली खान  (Soha Ali Khan) भी पति कुणाल खेमू के साथ नजर आई। कपल ने काले रंग की मैचिंग ड्रेस पहन रखी थी। दोनों ने फोटोग्राफर्स भी पोज दिए। 

511

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अब लाइम लाइट में रहने लगी है। वेडिंग पार्टी में पहुंची रिया ने लाल रंग की ड्रेस पहन रखी थी। इस दौरान वे कैमरामैन को पोज देती नजर आई। 

611

विद्या बालन (Vidya Balan) पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुई। पोजो देते समय ने पति की किसी बात पर खिलखिलाकर हंसी नजर आई। 

711

संजय कपूर (Sanjay Kapoor) भी पार्टी में पत्नी महीप कपूर और बेटे जहान कपूर के साथ पहुंचे। इस दौरान महीप ने चमकीली ड्रेस कैरी कर रखी थी। फैमिली कैमरामैन को पोज दिए। 

811

कपूर खानदान की होने वाली बहू तारा सुतारिया भी ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ पार्टी में स्पॉट हुई। इस दौरान तारा ने काले रंग की ड्रेस कैरी कर रखी थी। 

911

डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे। कपल ने कैमरामैन को पोज दिए। इस दौरान आशुतोष मुस्कराते हुए नजर आए। 

1011

शबाना आजमी भी बेटे फरहान अख्तर की वेडिंग पार्टी में पति जावेद अख्तर के साथ नजर आई। शबाना ने इस दौरान प्रिटेंड सूट कैरी कर रखा था। 

1111

नई नवेली दुल्हन शिबानी दांडेकर की बहन अनुष्का दांडेकर भी काले रंग की बेहद बोल्ड आउटपिट में नजर आई। खुले बाल और मुस्कराते हुए उन्होंने पोज दिए। 

 

ये भी पढ़ें
दिलोजान से Shahid Kapoor से मोहब्बत करती थी Kareena Kapoor, जब तक नहीं बनी बात नहीं छोड़ा था पीछा

Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम

इनसे बचने के लिए घर की छत पर ही लिए थे Ajay Devgn ने फेरे, इसलिए शादी के खिलाफ थे Kajol के पापा

कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा

बॉलीवुड का वो डायरेक्टर, जो बेटी के साथ अफेयर को लेकर रहा चर्चा में, वायरल हुई थी किसिंग कंट्रोवर्सी

आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos