- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- दिलोजान से Shahid Kapoor से मोहब्बत करती थी Kareena Kapoor, जब तक नहीं बनी बात नहीं छोड़ा था पीछा
दिलोजान से Shahid Kapoor से मोहब्बत करती थी Kareena Kapoor, जब तक नहीं बनी बात नहीं छोड़ा था पीछा
मुंबई. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) 41 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 25 फरवरी, 1981 को दिल्ली में हुआ था। शाहिद को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ ही उनके डांस, लुक और रोमांटिक इमेज के लिए जाना जाता है। उनके लिए ये बात भी फेमस है कि वे अपने किरदार और लुक पर भी काफी एक्सपेरिमेंट करते है। कई फिल्मों में उनके लुक काफी डिफरेंट भी नजर आए। आपको बता दें कि जब वे तीन साल के थे तो उनके माता पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद ही वो अपने पिता के साथ मुंबई आए। शाहिद ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। शाहिद जितना अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते है उतने ही पॉपुलर वे अपने लव-अफेयर के लिए भी है। कई एक्ट्रेसेस के साथ शाहिद का अफेयर रहा। इनमें से सबसे ज्यादा वे करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहे। नीचे पढ़ें कैसे करीना कपूर के साथ शुरू हुआ था और फिर क्यों हो गया दोनों का ब्रेकअप...
- FB
- TW
- Linkdin
)
खबरों की मानें तो शाहिद कपूर नहीं बल्कि करीना कपूर उनकी दीवानी थी। लगातार 2 महीने तक करीना, शाहिद के पीछे पड़ी रही। वे उन्हें लगातार मैसेज करती रही तब कहीं जाकर शाहिद ने उनके लव प्रपोजल एक्सेप्ट किया था।
करीना कपूर ने ही शाहिद कपूर को पहले प्रपोज किया था। सालों पहले करन जौहर के चैट शो में दोनों शामिल हुए थे। इसमें जब करन ने करीना से पूछा-आपने ही पहल की होगी, मुझे नहीं लगता कि शाहिद ने कुछ कहा होगा? इसके जवाब में करीना ने कहा था- हां, मैंने ही पहल की थी। शाहिद ने तो कभी ध्यान नहीं दिया था।
इस दौरान करीना कपूर ने बताया था- दो महीने तक मैं शाहिद के पीछे पड़ी रही। मैं शाहिद को एसएमएस, फोन्स कॉल लगातार करती थी। शाहिद से मैंने ही मिलने के लिए कहा था लेकिन शाहिद ज्यादा मुझे ज्यादा भाव नहीं देते थे।
करीना और शाहिद का 2007 में ब्रेकअप हो गया था। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत 2004 में फिल्म फिदा के सेट पर हुईं थी। यही फिल्म थी जिसमें दोनों ने पहली बार साथ काम किया था। शाहिद को देख करीना इतनी ज्यादा इम्प्रेस हुईं थी कि वे पहली ही नजर में उनकी दीवानी हो गई थी।
दोनों ही एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के शादी तक की बात सामने आई थी। लेकिन जब दोनों फिल्म जब वी मेट की शूटिंग कर रहे थे उन्हीं दिनों करीना ने सैफ के साथ टशन साइन की और यहीं से दोनों के प्यार में ट्विस्ट आया। करीना शाहिद को छोड़कर सैफ के करीब पहुंच गईं और इस तरह दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर से पूछा गया था कि क्या उन्हें सैफ और करीना को साथ देखकर बुरा लगता है। इस पर शाहिद ने कहा-अगर मैं कहूं कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तो ये झूठा होगा। मैं भी इंसान हूं। मुझे ये देखकर और पढ़कर हमेशा तकलीफ होती है।
शाहिद कपूर आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन उन्होंने अपे करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापन और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। उन्होंने फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के लिए शाहिद को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।
2006 में सूरज बड़जात्या की फिल्म विवाह और 2007 में इम्तियाज अली की जब वी मेट ने शाहिद कपूर के करियर को पलटकर रख दिया था। 2009 में विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने में काम करके शाहिद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर ने उन्होंने ताल, शिखर, 36 चाइना टाउन, दीवाने हुए पागल, पाठशाला, बदमाश कंपनी, दिल मांगे मोर, रंगूर, हैदर, कमीने, फिदा, तेरी मेरी कहानी, किस्मत कनेक्शन, चुप चुपके, उड़ता पंजाब, शानदार, आर राजकुमार, कबीर सिंह जैसी फिल्म में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म जर्सी है।
ये भी पढ़ें
Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम
इनसे बचने के लिए घर की छत पर ही लिए थे Ajay Devgn ने फेरे, इसलिए शादी के खिलाफ थे Kajol के पापा
कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा
बॉलीवुड का वो डायरेक्टर, जो बेटी के साथ अफेयर को लेकर रहा चर्चा में, वायरल हुई थी किसिंग कंट्रोवर्सी
आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे