Kareena Kapoor की सास शर्मिला टैगोर के पास नहीं था बेटे सैफ के लिए वक्त तब पाला था इस दूसरी मां ने

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का करियर इन दिनों रफ्तार पकड़े हुए है। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म तान्हाजी में काम करने के बाद उनके सितारे बुलंदियों पर पहुंच गए। उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट के ऑफर मिल रहे हैं। वेब सीरीज से लेकर मेगा बजट फिल्में, हर तरफ सैफ के चर्चे हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने भी अपनी फीस में भारी बढ़ोतरी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेगा बजट फिल्म विक्रम वेधा में उन्होंने मेकर्स के सामने मोटी फीस का प्रस्ताव रखा है। वे इस फिल्म के लिए 12 करोड़ के करीब चार्ज करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो मेकर्स भी सैफ की डिमांड से सहमत है। इस फिल्म में वे एक पुलिस वाले का रोल प्ले करने जा रहे हैं। वहीं ऋतिक रोशन की बात करें तो उन्हें इस फिल्म में एक गैंगस्टर के किरदार में देखा जाएगा। विक्रम वेधा साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक बनने जा रही है। इसी बीच सैफ की मां और वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ चौंकाने वाले बातें शेयर की थी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 12:47 PM IST

19
Kareena Kapoor की सास शर्मिला टैगोर के पास नहीं था बेटे सैफ के लिए वक्त तब पाला था इस दूसरी मां ने

इस इंटरव्यू में शर्मिला ने खुलासा किया था कि वे अपने बेटे सैफ की बचपन में उस तरह से देखभाल नहीं पाई थी जैसी की एक मां को करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि सैफ को उनकी दूसरी मां ने पाला था।

29

सैफ को अपनी मां शर्मिला से बहुत प्यार है। शर्मिला भी अपने बेटे से बहुत प्यार करती हैं। शर्मिला ने एक बार खुद इस बात को स्वीकार किया था कि जितना वक्त उन्होंने अपनी बेटियों सोहा अली खान और सबा अली खान को बचपन में दिया था, उतना वक्त वे सैफ को नहीं दे पाई थीं।

39

2017 में शर्मिला की अपने बेटे सैफ और बेटी सोहा अली खान के साथ एक अनसीन फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है।

49

फोटो के साथ इसका कैप्शन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें बताया गया है कि बचपन में शर्मिला टैगोर ने अपनी बेटियों सोहा और सबा को पूरा वक्त दिया था। उन्होंने बहुत अच्छी तरह से उनकी परवरिश की और ऐसा इसलिए संभव हो पाया था क्योंकि उस वक्त उनके पास ज्यादा काम नहीं हुआ करता था।

59

कुछ साल पहले शर्मिला ने डीएनए को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जब सैफ को बड़ा करने का समय आया तो वे उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दे पाई थीं। उनके मुताबिक सैफ जब बड़े हो रहे थे और जब उन्हें अपनी मां की जरूरत थी तो उस दौरान वे पूरी तरीके से अपने बेटे के साथ नहीं थीं।

69

शर्मिला ने बताया था कि उस वक्त वे अपने काम में बहुत व्यस्त रहती थीं। उनके ऊपर काम का बहुत ज्यादा दबाव था। तब वे दो शिफ्ट में काम करती थी और उनके पास सैफ को देने के लिए समय ही नहीं बचता था।

79

शर्मिला ने बताया था कि उस मुश्किल वक्त में उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया था। उन्होंने उन्हें समझा और हर कदम पर उनका साथ निभाया था। उनकी पड़ोसी सुनीता गोस्वामी ने भी तब उनकी काफी मदद की थी। वे सैफ के स्कूल 'सैफी महल' में पढ़ाती भी थीं। यह स्कूल वाकई में बहुत लाजवाब था, जिसे उस वक्त मिसेज नूरानी चलाया करती थीं।

89

मिसेज नूरानी को शर्मिला ने सैफ की दूसरी मां तक कह दिया था। उन्होंने कहा था कि मिसेज नूरानी ने बिल्कुल सैफ को उनकी दूसरी मां की तरह प्यार दिया है। यही नहीं, उनके पति जतिन ने भी सैफ का बहुत ध्यान रखा था।

99

शर्मिला ने बताया था - सैफ ने जब अपना करियर बना लिया था और वे अपनी जिंदगी में सफलता के नए आयामों को छूने लगे थे, तो उनकी सफलता के जश्न में में वे हमेशा उनके साथ थीं। सैफ की मां ने इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान नवाब पटौदी से शादी करने के बाद अपना धर्म बदल लिया था। उनका नाम आयशा सुल्तान हो गया था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos