खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दोनों बेटे तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही है। दरअसल, वे अपना जन्मदिन मनाने फिलहाल मालदीव में है। उनका बर्थडे 21 सितंबर को है। छुट्टियां मनाते करीना अपनी और परिवार की फोटोज इंस्टा स्टोरी पर शयेर कर रही है। उनके द्वारा शेयर बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वहीं, घंटाभर पहले बेबो ने कुछ और फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में करीना बिना मेकअप, खुले बाल और  काले रंग की बिकिनी में नजर आ रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि जहां करीना पोज देने में बिजी में वही उनका बेटा जेह खिलौने को हाथ में लेने के लिए रोत नजर आ रहे हैं। नीचे देखें करीना कपूर द्वारा शेयर की वेकेशन एन्जॉय करते कुछ फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2021 10:37 AM IST / Updated: Sep 20 2021, 04:12 PM IST
17
खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद

करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटोज शेयर की है। सामने आई फोटोज में उनके चेहरे पर लाल रंग धब्बे भी नजर आ रहे हैं। करीना ने अपने और बेटे जेह के डिफरेंट मूड शेयर किए हैं।

27

हाल ही में करीना ने अपनी एक बिकिनी फोटो शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसे देखकर लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए थे। 

37

एक ने कमेंट किया था- अब तो ये बुड्ढी लगने लगी है। एक ने पूछा- आखिर इसकी स्किन को क्या हो गया है। एक बोला था- चेहरे पर भी काफी लाल धब्बे नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया था- आंटी जैसी दिख रही है। एक ने कमेंट किया- कैसी हो गई है ये हीरोइन।

47

करीना कपूर वेकेशन से डिफरेंट मूड्स की फोटोज शेयर को क्रेजी बना रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने बड़ा सा गॉगल लगा है और हाथ में काफी खूबसूरत ब्रेसलेट पहन रखे हैं।

57

करीना कपूर ने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के एक फोटो शेयर की है, जिसमें बाप-बेटे दोनों बीच समुंदर में बोट पर नजर आ रहे हैं।

67

करीना कपूर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी सामने आई है। इस फोटो में बेहद खुश दिख रही है और उनके पीछे शानदार नजारा देखने को मिल रहा है।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos