- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर क्यों बॉबी देओल को पसंद नहीं थी पापा की कोई भी बात, बेटे के बगावती तेवर देख उड़ गई थी धर्मेंद्र की नींद
आखिर क्यों बॉबी देओल को पसंद नहीं थी पापा की कोई भी बात, बेटे के बगावती तेवर देख उड़ गई थी धर्मेंद्र की नींद
मुंबई. बॉबी देओल (Bobby Deol) ने पिछले साल आई प्रकाश झा की वेब सीरिज आश्रम से खूब सुर्खियां बंटोरी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्दी ही इस सीरिज का अगला पार्ट भी बनने वाला है। फिलहाल बॉबी अपनी अपकमिग फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच बॉबी से जुड़ा एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा उन दिनों का जब वे टीनएज में थे। और जवानी के जोश में वे अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) को कुछ नहीं समझते है और उनकी हर बात पर अपने बगावती तेवर दिखाने लगते हैं। आपको बता दें कि ये किस्सा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया था। नीचे पढ़े आखिर क्यों बॉबी देओल अपने पिता से नफरत करते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा किस्सा घटा था, जिसके बाद वह अपने परिवार से बिल्कुल अलग-थलग हो गए थे, बिल्कुल बगावत करने वाले हो चुके थे।
उन्होंने बताया था- 18 साल की उम्र में मैं पहली बार डिस्को गया था। उसके बाद मेरे अंदर एक विद्रोही ने जन्म ले लिया था। मैं सालों तक अपने पेरेंट्स की हर बात को टालता रहा।
उन्होंने बताया था- मैं पापा की बातों को नजरअंदाज करता था। भले वो मुझे मेरे भले की ही बातें क्यों न समझाते थे, फिर भी मैं जैसे अंधा हो चुका था और उनकी बातें न मानने और सुनने की मैंने ठान ली थी।
बॉबी ने इंटरव्यू में कहा था- यही वो वक्त था जब मेरे और पापा के रिलेशन सबसे ज्यादा खराब दौर से गुजर रहे थे। वह कभी मारते या डाटते नहीं थे लेकिन उनकी आंखों में मेरे लिए चिंता दिखती थी। यह सब देखकर उन्हें दुख होता था, फिर भी मैं वही करता था जो मुझे करना होता था।
उन्होंने कहा था- हमें बचपन से अपने पापा के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला। वो अक्सर शूट्स में बिजी रहते थे। और यही वजह है कि मेरे और पापा के बीच हमेशा एक गैप रहा। इसका नतीजा ये हुआ कि मैं उनसे अपनी कई सारी बातें शेयर ही नहीं कर पाता था, पर जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, पापा की बातों को समझने लगे।
बॉबी देओल ने बताया था- पापा हमेशा से बहुत बिजी रहे। उन्होंने अपने और बच्चों के बीच हमेशा एक गैप रखा। उस समय यह सब बुरा लगता था, लेकिन आज समझता हूं कि यदि पापा ने उस वक्त काम नहीं करते, तो हम इतनी आलीशान जिंदगी नहीं जी पाते।
बता दें कि बॉबी देओल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म धर्मवीर से की थी। 1977 में आई इस फिल्म में बॉबी के पिता धर्मेंद्र ने धर्मवीर का लीड किरदार निभाया था। उस दौरान बॉबी महज 8 साल के थे। डेब्यू फिल्म बरसात के बाद बैक-टू-बैक उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया।
2018 में रिलीज हुई फिल्म रेस 3 एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद वे यमला पगला दीवाना फिर से और हाउसफुल 4 में नजर आए। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉबी को ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा मिला। बॉबी के लिए 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
ये भी पढ़े- आखिर क्यों करीना कपूर को इस फिल्म में देने पड़े न्यूड सीन्स, फिर इस कदर हुई बदनाम कि नहीं कर पाई बर्दाश्त
ये भी पढ़े- इस हीरोइन ने सलमान खान को दिए अपनी जिंदगी के 10 साल, लेकिन जब इसके साथ पकड़ा रंगे हाथ तो उठाना पड़ा ये कदम
ये भी पढ़े- जब 17 साल की प्रियंका चोपड़ा को शादीशुदा शाहरुख खान ने सरेआम किया था प्रपोज, फिर मिला था ऐसा जवाब
ये भी पढ़े- ये क्या हुआ करीना कपूर के चेहरे को, लाल धब्बों के साथ दिखी झुर्रियां, बिना मेकअप सेक्सी ड्रेस में आई नजर