वो 3 चीजें जिन्हें लेकर बेड पर जाती है 40 साल की Kareena Kapoor, बेबो ने सरेआम खोले बेडरूम सीक्रेट

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) 21 फरवरी को दूसरे बेटे की मां बनी है। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपने छोटे का न तो चेहरा किसी को दिखाया है और न ही उनके नाम के बार में किसी को बताया है। दूसरी बार मां बनने के महीनाभर बाद ही उन्होंने काम शुरू कर दिया था। वे ऐड शूट के साथ जिम के बाहर भी स्पॉट हुई। इंडस्ट्री में करीना को बिंदास एक्ट्रेस माना जाता है। उन्हें जो भी कहना होता है वे कह डालती है। हाल ही में उन्होंने एक शूट के दौरान दिए इंटरव्यू अपने बेडरूम सीक्रेट के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोने जाते वक्त क्या 3 खास चीजें वो अपने साथ लेकर जाती है। वैंसे, आपको बता दें कि करीना ही नहीं बल्कि उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर बातें करते रहते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 6:02 AM IST
18
वो 3 चीजें जिन्हें लेकर बेड पर जाती है 40 साल की Kareena Kapoor, बेबो ने सरेआम खोले बेडरूम सीक्रेट

करीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया- सोने के लिए जाने से पहले मैं बिस्तर पर तीन चीजें लेकर जाती हूं। मुझे बेड पर तीन चीजें चाहिए वाइन की एक बोतल, पजामा और पति सैफ अली खान। 

28

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा- मुझे लगता है इससे बेहतर जवाब और कोई हो ही नहीं हो सकता है। इसके लिए तो मुझे प्राइज मिलना चाहिए। बता दें कि बेडरूम सीक्रेट शेयर करते वक्त करीना एकदम बिंदास होकर जवाब दे रही थी। 

38

आपको बता दें कि इंडस्ट्री में करीना-सैफ की गिनती पॉपुलर कपल में की जाती है। कपल ने 2012 में शादी की थी। अब दोनों दो बेटों के पेरेंट्स हैं।

48

करीना ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था-जब वो सैफ से मिलीं तो मन में टोटल फिल्मी फील हो रहा था। बिल्कुल मैं हूं ना की सुष्मिता सेन की तरह। जैसे जब वो आती हैं बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना प्ले होता है और उनकी साड़ी का पल्लू उड़ता है बिल्कुल वैसे ही।

58

बता दें कि सैफ और करीना की पहली मुलाकात फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई थी। दोनों इस फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी, लेकिन रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी। सालों तक सैफ-करीना ने एक-दूसरे को डेट किया था। सालों डेटिंग के बाद दोनों ने 2012 में शादी करने का फैसला किया था।

68

करीना उम्र में सैफ से 12 साल छोटी हैं। वहीं, सैफ की पहली पत्नी अमृता एक्टर से उम्र में 12 साल बड़ी थीं। सैफ ने अमृता से परिवार को बिना बताए चोरी छुपे शादी की थी। शादी के बाद दोनों दो बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) के पेरेंट्स बने थे।

78

पति-पत्नी के बीच झगड़े को लेकर बेबो ने खुद को लेकर खुलासा किया था कि सैफ के साथ उनका जब भी झगड़ा होता है तो वो ही सॉरी बोलते हैं। उन्हें लगता है कि पुरुषों को हमेशा बोलना चाहिए क्योंकि वही गलतियां करते हैं।

88

बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इस फिल्म में आमीर खान लीज रोल में है। वहीं, सैफ की अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस, बंटी और बबली 2, आदि पुरुष है। कुछ महीने पहले उनकी वेब सीरिज तांडव रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos