करीना कपूर 3 साल के बेटे तैमूर को देना चाहती है ये खास गिफ्ट, जिसे नहीं खरीदा जा सकता रुपयों से

मुंबई. करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की गिनती सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में होती है। तैमूर की एक झलक पाने के लिए मीडिया फोटोग्राफर्स घंटों इंतजार तक करते हैं। वैसे करीना और तैमूर की इंडस्ट्री के सबसे चार्मिंग और क्यूट मां-बेटे की जोड़ी है। एक तरफ जहां तैमूर की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं वहीं करीना भी अब इंस्टाग्राम पर आ गई हैं। फिलहाल, लॉकडाउन के कारण करीना फैमिली के साथ घर में है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2020 9:58 AM IST / Updated: Apr 10 2020, 10:05 AM IST
17
करीना कपूर 3 साल के बेटे तैमूर को देना चाहती है ये खास गिफ्ट, जिसे नहीं खरीदा जा सकता रुपयों से
करीना और तैमूर की बॉन्डिंग कमाल की है। एक इंटरव्यू में करीना से पूछा कि वो कौन सी चीज है जिसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है और वो अपने बेटे को देना चाहेंगी? तो करीना ने इसका बड़ा ही खूबसूरत जवाब दिया।
27
करीना ने कहा कि वह अपने बेटे को उसके दिवंगत दादा से मिलवाना चाहेंगी। करीना ने कहा कि अगर किसी तरह से ऐसा हो पाता तो वह अपने बेटे को दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी और दिवंगत राज कपूर जी से मिलवाना चाहतीं।
37
पिछले दिनों करीना और सैफ के एक फोटोशूट की फोटोज वायरल हुई थीं, जिनमें तैमूर हेयर ड्रायर से खेलता नजर आ रहा था।
47
वैसे लॉकडाउन की वजह से खान फैमिली भी घर में कैद है। तैमूर जहां पेंटिंग बनाकर अपना टाइम पास कर रहे हैं, वहीं करीना भरपूर नींद ले रही है।
57
कुछ दिनों पहले एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें सैफ बाथरूम की तरफ जा रहे थे और तैमूर उनका पीछा करता दिखाई दे रहा था।
67
बता दें कि तैमूर को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए सैफ उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजने की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि करीना ने कहा है कि वो ऐसा नहीं होने देंगी। एक बातचीत में शर्मिला ने कहा था- तैमूर आज उनसे भी ज्यादा फेमस हो गए हैं और उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है।
77
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है। फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही थी लेकिन तकरीबन 70 प्रतिशत शूट पूरा हो जाने के बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos