जब शादी करने करीना कपूर हो गई थी उतावली, इस कारण सैफ अली खान संग मिलकर दे डाली थी घरवालों को धमकी

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी को 9 साल हो गए हैं। दोनों ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी की थी। खुद से 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए करीना कुछ भी करने को तैयार थी। इतना ही नहीं उन्होंने घर से भागने तक का प्लान बना लिया था। ये बात खुद करीना ने एक इंटरव्यू में बताई थी। करीना ने बताया था कि हम अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे। यहां तक कि हमने अपनी फैमिली को धमकी तक दे डाली थी यदि हमारी शादी मीडिया का सर्कस बनी तो हम घर से भाग जाएंगे। शायद कम ही लोग जानते हैं कि शादी के पहले दोनों 5 साल तक लिव-इन में रहे थे। नीचे पढ़े करीना-सैफ की लव स्टोरी और उससे जुड़े कई मजेदार किस्से...

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2021 6:05 AM IST
18
जब शादी करने करीना कपूर हो गई थी उतावली, इस कारण सैफ अली खान संग मिलकर दे डाली थी घरवालों को धमकी

बता दें कि सैफ से शादी करने से पहले करीना कपूर, शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन फिर दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ कि ब्रेकअप हो गया और करीना, सैफ की तरफ अट्रैक्ट हुई। फिल्म ओमकारा के बाद सैफ-करीना की नजदीकियां टशन की शूटिंग के समय दिखी।

28

करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था- लोग हमारी शादी के बारे में छोटी से छोटी जानकारी चाहते थे। लेकिन हम नहीं चाहते थे कि ऐसा कुछ भी हो। हमने कोर्ट मैरिज की और छत पर आकर मीडिया को हैलो बोला। 

38

एक अन्य इंटरव्यू में करीना ने कहा था- मैंने सैफ को अपना लाइफ पार्टनर इसलिए चुना था क्योंकि मैं एक सेल्फ डिपेंडेंट वुमन की तरह रहना चाहती थी। मैं शादी के बाद भी काम करना चाहती थी और सैफ ने मेरी सबसे जरूरी शर्त मान ली थी।

48

बता दें कि फिल्म ओमकारा में यूं तो सैफ-करीना के साथ में कुछ ही सीन्स थे लेकिन दोनों ज्यादातर साथ ही दिखते थे। इसके बाद फिल्म टशन के दौरान दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरों ने खूब सुर्खियां बंटोरी। 

58

शूटिंग से वक्त निकालकर दोनों घूमने जाते थे। दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसे स्वीकार नहीं किया था। लैक्मे फैशन वीक के दौरान सैफ-करीना पहली बार एक ही गाड़ी से आए थे। यहीं पर पहली बार सैफ ने माना था कि वे करीना को डेट कर रहे हैं।

68

कुछ संगठनों ने सैफ-करीना की शादी को लव जिहाद बताया था। इस पर करीना ने कहा था- मैं लव में यकीन करती हूं लव जिहाद में नहीं। मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे आप परिभाषित नहीं कर सकते। इसमें एक जुनून, ललक और बहुत सी चीजें होती हैं। और इसके बीच कोई महजब की दीवार नहीं होती। 

78

बता दें कि करीना-सैफ के दो बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान है। करीना अब फिल्मों से ज्यादा बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना पसंद करती है। वे साल में एकाध फिल्म ही करना पसंद करती है। उनकी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इसमें आमिर खान लीड रोल में हैं।

88

बात सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने हाल ही में अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में है और उनके साथ कृति सेनन भी नजर आएंगी। इस फिल्म प्रभास भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं और सैफ लंकेश बने हैं। इसके अलावा सैफ फिल्म बंटी और बबली 2 में भी दिखेंगे। इसमें उनके साथ रानी मुखर्जी लीड रोल में है। दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। 

 

ये भी पढ़े-

जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर

10 साल में ये हुआ दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का हाल, इसमें शामिल है इन 5 सुपरस्टार की मूवी भी

बिखरे बाल, बिना मेकअप और चप्पलों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, हालत देख सभी को लगा झटका, ये भी दिखे

शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह

ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर को बाल्टी-मग्गा लेकर घूमना पड़ा, बेबो की ऐसी फोटो देख चकराया सभी की सिर

बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos