Published : Jan 09, 2023, 02:07 PM ISTUpdated : Jan 09, 2023, 03:15 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती शाम करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) परिवार के साथ आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी राहा (Raha) से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके अलावा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग करीना-सैफ को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल, हुआ यूं कि जब राहा से मिलने के बाद सैफ-करीना अपनी गाड़ी से लौट रहे थे तो उन्होंने सीट बेल्ट नहीं बांध रखा था। उनका यहीं वाला वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग नाराज हो रहे हैं। एक ने गुस्से में लिखा- आखिर मुंबई की पुलिस इन्हें क्यों नहीं पकड़ती है। एक ने पूछा- दोनों ने सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाए। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। नीचे देखें करीना-सैफ और परिवार के अन्य सदस्यों की फोटोज और लोगों द्वारा किए गए कमेंट्स...