छोटे भाई की सगाई में बन ठनकर पहुंची करीना कपूर, पति सैफ के हाथों में हाथ डाले आईं नजर, Photos

Published : Dec 15, 2019, 11:55 AM ISTUpdated : Dec 15, 2019, 01:28 PM IST

मुंबई. कपूर खानदान में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। करीना कपूर के कजिन भाई और एक्टर अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ रोका किया। शनिवार रात अरमान की रोका सेरेमनी हुई। कपल जल्दी ही शादी के बंधन में बंधेगा। रोका सेरेमनी में करीना लाल रंग के सुर्ख सलवार सूट में बन ठनकर पहुंची। उन्होंने मांग में सिंदूर, बड़े-बड़े झुमके पहने थे। प्रोग्राम में करीना पति सैफ के हाथों में हाथ जालकर पहुंची। वहीं, सैफ सफेद रंग का शॉर्ट कुर्ता और पैजामा में नजर आए। बता दें कि अरमान जैन, राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे हैं। रीमा की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन मनोज जैन से हुई है।

PREV
110
छोटे भाई की सगाई में बन ठनकर पहुंची करीना कपूर, पति सैफ के हाथों में हाथ डाले आईं नजर, Photos
भांजे अरमान की शादी में मामी नीतू कपूर जमकर नाची। इस मौके पर नीतू ने डार्क ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना था। वहीं, हमेशा गुस्से में दिखने वाले ऋषि कपूर के चेहरे पर भी मुस्कान नजर आईं।
210
भांजे की रोका सेरेमनी में डांस करतीं नीतू कपूर।
310
ऋषि कपूर पत्नी नीतू कपूर के साथ रोका सेरेमनी में पहुंचे। नीतू कपूर ने डार्क ग्रीन रंग का सलवार सूट पहना था, वहीं ऋषि कपूर ने बैंगनी रंग की शर्ट के साथ मैचिंग कोट पहना।
410
रोका सेरेमनी में समधी का टीका लगाकर किया स्वागत।
510
अपनी रोका सेरेमनी में जमकर नाचे अरमान जैन।
610
मां रीमा जैन के साथ डांस करते अरमान।
710
पापा-मम्मी के साथ अरमान जैन।
810
मां बबीता और दोनों बच्चों के साथ करिश्मा कपूर।
910
अरमान की भाभी श्वेता बच्चन और टीना मुनीम।
1010
बड़ी मामी बबीता के साथ अरमान जैन।

Recommended Stories