हाल ही में करीना एक बार फिर छोटे बेटे की फोटो शेयर की थी। इस फोटो में उन्होंने तैमूर के बचपन की फोटो के साथ छोटे बेटे की फोटो भी शेयर लेकिन फिर जेह के चेहरे को पूछा दिया। करीना ने लिखा- मेरी ताकत, मेरा गर्व, मेरी दुनिया, मेरी प्रेग्नेंसी बुक मेरे दोनों बच्चों के बिना संभव नहीं थी। अपने पोस्ट में उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर की है।