दरअसल, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी (tanya ghavri) ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबो की थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में करीना लाल कलर की बेहद शानदार आउटफिट पहनी देखी जा सकती हैं। उन्होंने इस ड्रेस को एक डांस रिएलिटी के एपिसोड की शूटिंग के लिए पहना था, जिसमें वह जज की भूमिका में थीं।