चाचा चिंटू को यादकर इमोशनल हुईं भतीजी करीना कपूर, पति के साथ शेयर किया ऋषि कपूर का ये वीडियो

मुंबई. बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर ऋषि कपूर अब बस यादों में ही रह गए हैं। वो अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। उन्हें अंतिम विदाई देने उनका पूरा परिवार मौजूद था। इस मौके पर करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ चाचा चिंटू को अंतिम विदाई देने पहुंची थीं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ऋषि कपूर को याद किया। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2020 1:25 PM
16
चाचा चिंटू को यादकर इमोशनल हुईं भतीजी करीना कपूर, पति के साथ शेयर किया ऋषि कपूर का ये वीडियो

दरअसल करीना कपूर ने फिल्म 'हम तुम' का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनके साथ सैफ अली खान भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों स्टार्स वीडियो में सॉन्ग 'मैं शायर तो नहीं' गाते दिखाई दे रहे हैं। इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

26

आलिया भट्ट को भी ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के दौरान देखा गया था। इसमें वो फूट-फूटतर रोती नजर आई थीं। उनकी पोस्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं उस इंसान के बारे में क्या कह सकती हूं। जिसने मेरी जिंदगी प्यार से भर दी। आज हर कोई लेजेंड ऋषि कपूर के बारे में बात कर रहा है, लेकिन उनको तो मैं हमेशा से जानती थी। आलिया आगे लिखती हैं, 'पिछले दो सालों में मैंने उन्हें एक दोस्त, चाइनीज फूड लवर, शानदार स्टोरीटेलर और एक बेहतरीन पिता के तौर पर जाना था.... पिछले 2 सालों में मुझे उनसे जिस तरह का प्यार प्राप्त हुआ उसे शब्दों में बताया ही नहीं जा सकता है।'
 

36

बीते दिनों ऋषि कपूर के हुए अंतिम संस्कार में अनिल कपूर भी शामिल हुए थे। अब उन्होंने ने भी इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के साथ बचपन की फोटो शेयर कर पोस्ट लिखी है, 'मेरे प्रिय जेम्स...पता नहीं कहां से शुरु करुं। बड़े होने से लेकर स्क्रीन पर अपने सपनों को जीने तक हम साथ रहे। आप मेरे बड़े भाई की तरह थे...जब मुझे सपोर्ट की जरुरत थी तो आप सोल्जर की तरह मेरे साथ रहे....जब मुझे जिदंगी में आगे बढ़ने के लिए एक पुश चाहिए होता था तो आप मेरे मेंटॉर बनें। मुझे और मेरे परिवार को ढेर सारा प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया। आप मेरी मां के लिए एक बेटे की तरह थे और आपको भी पता था कि कृष्णा आंटी मेरे लिए मेरी मां जैसी थीं।'

46

दीपिका पादुकोण ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है और एक संवेदनशील पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बिना कुछ कहे एक तस्वीर पोस्ट की है। दीपिका ने ये सुनिश्चित किया है कि उनकी चुप्पी ही ऋषि कपूर के लिए एक श्रद्धांजलि बने। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर 'ब्लैक स्क्रीन' शेयर कर #rishikapoor लिखा है।

56

अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर को याद करते हुए अपने ब्लॉग पर उनके साथ पुरानी यादें शेयर की। उन्होंने बताया कि वो कभी उनसे अस्पताल मिलने ही नहीं गए क्योंकि वो उनके चेहरे पर उदासी नहीं देखना चाहते थे। बिग बी बताते हैं कि ऋषि हमेशा मजाक मस्ती करते थे उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कार रहा करती थी। वो शूट के दौरान भी सेट पर पत्ते और बोर्ड खेलना काफी पसंद करते थे। 

66

शाहरुख खान ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'दिवाना' के सेट का एक किस्सा शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी, 'मैं इंडस्ट्री में नया था मुझे काफी डर लग रहा था। मैं एक्टिंग कर रहा था, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा नहीं था। उस दौरान ऋषि कपूर ने ही मेरा साथ दिया था। शूटिंग खत्म होने के बाद वो मेरे पास आए थे और बोले 'यार तुझमें एनर्जी बहुत है' ऋषि जी की बात सुनकर मेरी किस्मत ही चमक गई थी और मैं उसी दिन एक्टर बन गया था। मैं आपको हमेशा प्यार, आदर और सम्मान के साथ याद करूंगा, सर।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos