आलिया भट्ट को भी ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के दौरान देखा गया था। इसमें वो फूट-फूटतर रोती नजर आई थीं। उनकी पोस्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं उस इंसान के बारे में क्या कह सकती हूं। जिसने मेरी जिंदगी प्यार से भर दी। आज हर कोई लेजेंड ऋषि कपूर के बारे में बात कर रहा है, लेकिन उनको तो मैं हमेशा से जानती थी। आलिया आगे लिखती हैं, 'पिछले दो सालों में मैंने उन्हें एक दोस्त, चाइनीज फूड लवर, शानदार स्टोरीटेलर और एक बेहतरीन पिता के तौर पर जाना था.... पिछले 2 सालों में मुझे उनसे जिस तरह का प्यार प्राप्त हुआ उसे शब्दों में बताया ही नहीं जा सकता है।'