कोरोना के बीच करीना ने सैफ के साथ शेयर की इटली की फोटो, लोगों के लिए मांगी दुआ भी

Published : Mar 24, 2020, 12:57 PM ISTUpdated : Mar 24, 2020, 12:59 PM IST

मुंबई. कोरोना के चलते देशभर में दहशत छाई हुई है। इसके डर की वजह से लोग अपने घरों में खुद कैद हैं और सुरक्षित रखने के लिए खुद को आइसोलेशन में रख रहे हैं। ऐसे में इटली के लोगों की स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब लग रही है। वहां पर 60 हजार से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में हैं और 6 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में इटली की हालत को देखते हुए करीना कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैफ के साथ एक इटली की पुरानी फोटो शेयर की है।

PREV
18
कोरोना के बीच करीना ने सैफ के साथ शेयर की इटली की फोटो, लोगों के लिए मांगी दुआ भी
करीना की ये फोटो इटली के रोम की है। इसमें वो सैफ के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं। दोनों ही स्टार्स इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं।
28
फोटो को शेयर करने के साथ ही करीना ने कैप्शन लिखा, 'अमोरे इटली, मैं और मेरा प्यार दोनों आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।'
38
करीना कपूर कोरोना की वजह से परिवार के साथ घर में कैद हैं। वो वायरस के चलते फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने सैफ के साथ किताब पढ़ते हुए फोटो भी शेयर की थी।
48
इसके अलावा सैफ की तैमूर के साथ भी फोटो सामने आई थी, इसमें दोनों बाप-बेटे पौधा लगाता हुए नजर आ रहे थे।
58
बहरहाल, अगर करीना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कोरोना वायरस के बीच उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई थी। इस वायरस के चलते उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था। ये मूवी इरफान खान की कैंसर का इलाज करवाने के बाद पहली फिल्म थी।
68
इसके अलावा, करीना कपूर करण जौहर के मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट 'तख्त' में भी काम कर रही हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म में करीना के अलावा विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे।
78
करीना इसके अलावा फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे 'थ्री इडियट्स' और 'तलाश' जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ जोड़ी जमाती नजर आएंगी।
88
ये फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक इस फिल्म में आमिर कई लुक्स में नजर आएंगे। इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी।

Recommended Stories