पहले दिया बेटे को जन्म फिर किया वजन कम, करीना कपूर 11 महीने बाद लौटी सेट पर, देर रात आमिर खान संग यहां दिखी

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इसी साल फरवरी में बेटे जेह अली खान (Jeh Ali Khan) को जन्म दिया था। बेटे को जन्म देने के कुछ महीने बाद उन्हें कुछ ऐड्स शूट करते देखा गया था। लेकिन अब उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। करीना को देर मुंबई में फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के सेट पर देखा गया। उनके साथ आमिर खान (Aamir Khan) भी नजर आए। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में इस फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग दिल्ली में की गई थी। इस दौरान करीना 5 महीने की प्रेग्नेंट थी। अब वे 11 महीने बाद शूटिंग पर वापस लौट आई है। इस दौरान करीना जहां बेहद सिम्पल लुक में नजर आई वहीं, आमिर का दो अलग-अलग लुक देखने को मिला। शूटिंग सेट से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नीचे देखें करीना कपूर और आमिर खान को फिल्म लाल सिंह चड्ढा के सेट पर...

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2021 3:16 AM IST
18
पहले दिया बेटे को जन्म फिर किया वजन कम, करीना कपूर 11 महीने बाद लौटी सेट पर, देर रात आमिर खान संग यहां दिखी

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि करीना-आमिर ने मुंबई के अलग-अलग लोकेशन्स पर फिल्म की शूटिंग की। लोकेशन से सामने आई फोटोज में करीना बेहद सिम्पल सलवार सूट में नजर आई। 

28

वहीं, आमिर खान की बात करें तो वे कभी लंबी काली दाढ़ी तो कभी क्लीन शेव में नजर आए। इस दौरान आमिर से टी-शर्ट और पैंट कैरी कर रखा था। 

38

बता दें कि करीना कपूर पिछले साल अक्टूबर के महीने में फिल्म की शूटिंग करने दिल्ली गई थी। इस दौरान वे पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ अपने पटौदी पैलेस में ही रूकी थी।

48

वे शूटिंग के लिए रोज पटौदी पैलेस से दिल्ली का सफर कार के द्वारा तय करती थी। सैफ नहीं चाहते थे पत्नी करीना को कोई परेशानी हो इसलिए वे भी उनके साथ ही रहते थे।

58

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेग्नेंसी के कारण करीना का बेबी बंप दिखने लगा था और इसे कंप्यूटर ग्राफिक्स से छुपाया गया था। कुछ दिनों बाद शूटिंग बंद कर ली गई थी। अब दोबारा शूटिंग शुरू हो चुकी है। 

68

आमिर खान की लालसिंह चड्ढा की ये फिल्म 1994 में आई टॉम हंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक हैं। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। 

78

मोना सिंह भी फिल्म में करीना-आमिर के साथ नजर आएंगी। तीनों की जोड़ी इससे पहले 3 इडियट्स में नजर आई थी। फिल्म लालसिंह चड्ढा को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया है।

88

खबरों की मानें तो फिल्म इसी साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म लालसिंह चड्ढा को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos