Published : Oct 16, 2021, 03:01 PM ISTUpdated : Oct 16, 2021, 03:04 PM IST
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की आज यानी 16 अक्टूबर को शादी की 9वीं सालगिरह है। इसी बीच उनका छोटा बेटा जेह अली खान ( Jeh Ali Khan) घर के बाहर नजर आया। मम्मी की जगह नैनी की गोद में दिखे जेह रोनी सूरत बनाए नजर आए। वहीं, वे गुस्से में टेढ़ा-मेढ़ा मुंह भी बनाए नजर आए। इस दौरान जेह ने गहरे नीले रंग के कपड़े पहन रखे थे, हालांकि, इन्हीं कपड़ों में वे अक्सर दिखाई देते हैं। बता दें कि जेह अभी 8 महीने का है लेकिन उनकी क्यूटनेट वाकई देखने लायक है। जेह के अलावा और भी कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर नजर आए। नीचे देखें डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉट हुए सेलेब्स की फोटोज...
करीना कपूर के बेटे जेह अली खान और तैमूर अली खान की क्यूटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर बहस छिड़ी रहती है। यूं तो उनके दोनों ही बेटे क्यूट है लेकिन लोगों को तैमूर ज्यादा क्यूट नजर आते हैं।
210
बता दें कि करीना कपूर ने दूसरे बेटे को इसी साल फरवरी में जन्म दिया था। बेटे को जन्म देने के बाद उन्होंने न तो उसका चेहरा दिखाया था और न ही फैन्स के साथ नाम शेयर किया था। हालांकि, जब नाम सामने आया तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
310
बांद्रा में एक जिम के बाहर नजर आई सारा अली खान (Sara Ali Khan)। इस दौरान उन्होंने आसमानी रंग की जैकेट पहन रखी थी और उनके बाल गिले थे।
410
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) एयरपोर्ट पर नजर आए। उन्होंने सफेद टी-शर्ट पहन पहन रखी थी और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी लगा रखा था। बता दें कि आजकल बॉलीवुड फिल्मों में कम ही नजर आते हैं।
510
लाल रंग की जैकेट, गॉगल और काली टी-शर्ट में सोनू सूद (Sonu Sood) एयरपोर्ट पर नजर आए। सोनू ने बकायदा मास्क हटाकर कैमरामैन को पोज दिए।
610
सनी लियोनी (Sunny Leone) एयरपोर्ट पर नजर आई। सनी ने हरे रंग की जैकेट कैरी कर रखी थी और उनके बाल खुले थे। उन्होंने मास्क हटाकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
710
डेजी शह जिम के बाहर बिना मेकअप नजर आई। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखी थी। उन्होंने मास्क हटाकर कैमरामैन को पोज दिए।
810
युविका चौधरी बिना मेकअप एयरपोर्ट पर नजर आई। बिना मेकअप और चश्मा लगाए युविका काफी खुश नजर आ रही थी। उन्होंने इस दौरान मास्क नहीं लगा रखा था।
910
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। सुजैन ने मास्क पहने ही कैमरामैन को पोज दिए।
1010
अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान उनका डॉगी भी उनके साथ ही था। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे काफी परेशान नजर आ रही थी।