• राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • ज्योतिष
  • Home
  • Entertianment
  • Bollywood
  • Bigg Boss 15: बालिका वधू की एक्ट्रेस के पति ने इस कंटेस्टेंट को दी मां की गाली, भड़के सलमान ने कही ये बात

Bigg Boss 15: बालिका वधू की एक्ट्रेस के पति ने इस कंटेस्टेंट को दी मां की गाली, भड़के सलमान ने कही ये बात

Asianet News Hindi | Published : Oct 16 2021, 01:18 PM IST
Bigg Boss 15: बालिका वधू की एक्ट्रेस के पति ने इस कंटेस्टेंट को दी मां की गाली, भड़के सलमान ने कही ये बात
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Next in Queue

बेटे सनी देओल से कहीं ज्यादा अमीर हैं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानें कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं ड्रीमगर्ल
धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर
18

बिग बॉस के अंदर की खबरें बताने वाले ट्विटर हैंडल 'द खबरी' के मुताबिक, इस वीकेंड का वार पर सलमान खान जय भानुशाली द्वारा प्रतीक सहजपाल को दी गई गालियों का टॉपिक उठाने वाले हैं। सलमान जय भानुशाली को उनकी गलती का एहसास कराते हुए क्लास लगाने वाले हैं।

28

सलमान ने जय भानुशाली को लताड़ते हुए कहा कि तुम गलत हो। अगर तुम्हारी मां ये सब देख रही होंगी, तो वो कैसा महसूस करती होंगी। उन्होंने कहा कि जब मीशा ने गाली दी, तो किसी भी मेंबर ने ये मुद्दा नहीं उठाया लेकिन जय भानुशाली तुम्हारा मुद्दा उठाया गया है।
 

38

बता दें जय भानुशाली द्वारा प्रतीक सहजपाल को मां की गाली देने के बाद प्रतीक बुरी तरह टूट गए और रोने लगे थे। उन्होंने खुद को कई थप्पड़ भी मारे थे। ये देख शमिता और निशांत भट्ट समेत सभी लोगों ने प्रतीक को संभालने की कोशिश की और जय को उनके बर्ताव के लिए जमकर लताड़ लगाई थी। सोशल मीडिया पर भी लोग जय भानुशाली के खिलाफ हैं। 

48

दरअसल, टास्क के दौरान प्रतीक ने जय भानुशाली के पास जाकर कहा कि शमिता शेट्टी को चोट लग गई है और इसलिए फिजिकल होने के बजाय उन्हें दिमाग से गेम खेलना चाहिए। इस पर जय भानुशाली, प्रतीक से भिड़ गए और गालियां देना शुरू कर दीं। इसी बीच जय ने प्रतीक की मां को गाली दे डाली। मां की गाली सुन प्रतीक इमोशनल होकर रो पड़े। जय को कुछ कहने के बजाय प्रतीक ने खुद को ही थप्पड़ मारना शुरू कर दिया था।
 

58

प्रतीक ने रोते हुए कहा कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में कहीं नहीं लिखा है कि वो अपनी मां की बेइज्जती कराएं। प्रतीक ने कहा कि अगर जय भानुशाली ने उनकी मां को गाली देना बंद नहीं किया तो वो शो छोड़कर जाने को तैयार हैं। बाद में करन कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने जय को समझाने की कोशिश की और कहा कि उन्हें इस तरह मां को गाली नहीं देनी चाहिए थी। इस पर जय ने कहा कि जिस तरह प्रतीक उनके साथ बिहैव करता है, वो उसके साथ इसी तरह पेश आएंगे। 

68

जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई में करण कुंद्रा ने प्रतीक का साथ दिया,  जिसके बाद जय-करण की दोस्ती में दरार आ गई। वहीं, जय की पत्नी और बालिका वधू की एक्ट्रेस रहीं माही विज ने भी इस पर कमेंट करते हुए कहा- कुंद्रा फेस पर बोले। जय कम से कम औरतगिरी तो नहीं करता है। करण कुंद्रा ने जय की पीठ में छुरा घोंपा है।

78

बता दें कि वीकेंड का वॉर में सलमान खान जय भानुशाली के अलावा सिंगर अफसाना खान के बर्ताव को लेकर भी उन्हें जमकर लताड़ लगाने वाले हैं। बता दें कि जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल से पहले मीशा और डोनल बिष्ट के बीच भी जमकर झगड़ा हुआ था। मीशा ने डोनल बिष्ट पर आरोप लगाए थे कि टास्क की आड़ में उसने मुझे लात मारी है और मेरे चेहरे को नोचने की कोशिश की। 
 

88

इसके बाद डोनल विष्ट ने अपनी सफाई में कहा कि मेरे तो नाखून ही नहीं हैं। बता दें कि इस वीकेंड का वार पर सलमान खान सबसे कम वोट मिलने के बाद किसी एक मेंबर को घर से बेघर भी कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें-

हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर

जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

10 साल में ये हुआ दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का हाल, इसमें शामिल है इन 5 सुपरस्टार की मूवी भी

बिखरे बाल, बिना मेकअप और चप्पलों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, हालत देख सभी को लगा झटका, ये भी दिखे

शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह

ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर को बाल्टी-मग्गा लेकर घूमना पड़ा, बेबो की ऐसी फोटो देख चकराया सभी की सिर

बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

 
Recommended Stories