मुंबई. इन दिनों करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का दूसरा बेटा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 6 महीने तक कपल ने अपने बेटे का नाम और चेहरा सभी से छुपाकर रखा। लेकिन जैसे ही करीना ने अपनी प्रेंग्नेसी से जुड़ी किताब लॉन्च की वैसे ही बेटे का नाम सामने आ गया और बेबो ने उसका चेहरा भी दिखा दिया। लेकिन अभी तक जिनती भी फोटोज जेह की सामने आई उसमें उसका फेस क्लियर नहीं दिख रहा था। वहीं, हाल ही मालदीव से हॉलिडे मनाकर लौटे करीना-सैफ दोनों बेटों के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। वहीं, इस दौरान जेह का चेहरा भी साफ दिखा। बड़ी-बड़ी आंखे और गोलू-मोलू जेह बेहद क्यूट नजर आए। नैनी की गोद में जेह सभी चीजों को आश्चर्य से देख रहे थे। नीचे देखें करीना-सैफ के छोटे जेह का स्वैग...