बहन सारा अली खान को एकटक देखते नजर आए जहांगीर, मम्मी करीना की गोद में यूं दिखे छोटे नवाब : PHOTOS

मुंबई। बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 51 साल के हो चुके हैं। 16 अगस्त, 1970 को जन्मे सैफ अली खान इस बार अपना बर्थडे करीना कपूर (Kareena Kapoor) और दोनों बेटों तैमूर (Taimur) और जहांगीर (Jehangir) के साथ मालदीव में मना रहे हैं। सैफ के बर्थडे पर उनकी बेटी सारा अली खान ने भी बधाई दी है। इस मौके पर सारा ने पापा सैफ, सौतेली मां करीना और भाई जहांगीर के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में चारों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2021 7:59 AM IST
18
बहन सारा अली खान को एकटक देखते नजर आए जहांगीर, मम्मी करीना की गोद में यूं दिखे छोटे नवाब : PHOTOS

सारा अली खान ने पापा को बर्थडे विश करते हुए कैप्शन में लिखा- हैप्पीएस्ट बर्थडे अब्बा। मेरे सुपरहीरो, स्मार्टेस्ट फ्रेंड, कूलेस्ट ट्रैवल मैन और सबसे ज्यादा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

28

सारा अली खान ने जो फोटो शेयर की है उसमें करीना कपूर के छोटे बेटे जहांगीर बहन सारा को एकटक निहारते दिख रहे हैं। इस दौरान जेह को देखकर सारा मुस्कुराती नजर आ रही हैं। 

38

इस फोटो में सैफ अली खान पत्नी करीना और बेटी सारा अली खान के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं। इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग जेह को तैमूर भी समझ बैठे 
 

48

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे ये तैमूर नहीं जहांगीर है। तो वहीं एक और शख्स ने कहा- बचपन में करीना कपूर भी इसी तरह दिखती थीं। एक और शख्स ने कहा- नोट कर लेता हूं, ये यूपीएससी में पूछा जा सकता है। 

58

बता दें कि इससे पहले सैफ-करीना और बेटे तैमूर-जहांगीर की एक और फोटो सामने आई है, जिसमें चारों एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं। ये फोटो मालदीव की है, जहां सैफ फैमिली के साथ बर्थडे मनाने पहुंचे हैं। 

68

इस फोटो में करीना जहां पति सैफ के कंधे पर हाथ रखे बैठी दिख रही हैं वहीं, छोटा बेटा जेह पूल किनारे लेटा आसमान की ओर निहारता दिख रहा है। वहीं बड़ा बेटा तैमूर गालों पर हाथ रखके पोज देता नजर आ रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- मेरी जिंदगी के प्यार को जन्मदिन की बधाई। 
 

78

सारा अली खान के अलावा सैफ की छोटी बहन सबा अली खान ने भी भाई को बधाई दी। सबा ने सैफ की तस्वीरों से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- बड़े भैया को जन्मदिन की बधाई। आपकी सफलता और खुशी की कामना करती हूं। 

88

बता दें कि हाल ही में करीना कपूर ने अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' लॉन्च की है। इस किताब में करीना ने इस बात का खुलासा भी किया कि उनके छोटे बेटे का नाम जहांगीर है। पहले लोग उसे जेह समझते थे। हालांकि जेह भी जहांगीर का शॉर्ट फॉर्म ही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos