करीना कपूर द्वारा शेयर फोटो पर बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा सैफ को विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे माय डियर सैफू। अर्जुन कपूर ने बधाई देते हुए लिखा- हमारे विभूति भैया को जन्मदिन की शुभाकामनाएं। सबसे अच्छे और सबसे शालीन को-स्टार, जिसके साथ मैंने स्क्रीन शेयर की। इनके अलावा जैकलीन फर्नाडिज, अमृता अरोड़ा, सबा अली खान पटौदी, कैटरीना कैफ सहित अन्य सेलेब्स ने भी सैफ को विश किया।