मुंबई. देशभर में रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस पर्व को मनाने में पीछे नहीं रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने राखी सेलिब्रेसन्स की कई फोटोज अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने इनाया और तैमूर के रक्षाबंधन सेलिब्रेसन की फोटो शेयर की है। सामने आई फोटो में इनाया मम्मी सोहा की गोद में बैठकर भाई तैमूर को राखी बांधती नजर आ रही है। वहीं, भांजी इनाया को राखी बांधने में मामा सैफ मदद करते नजर आ रहे हैं। इनाया को राखी बांधता देख तैमूर उसे टकटकी लगाए देख रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- दोनों साथ में। मिस यूं करीना। नीचे देखें अन्य बॉलीवुड सेलेब्स की राखी सेलिब्रेशन की फोटोज...