खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी है। कई सेलेब्स मुंबई में रहकर तो कई सिटी से बाहर जाकर अपने-अपने काम को निपटाने में जुटे है। वहीं, कुछ स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्मों के प्रमोशन में बिजी है। इसी बीच कई सेलेब्स मुंबई एयरपोर्ट पर तो कुछ डिफरेंट प्लेसेस पर गूमते भी नजर आए। वहीं, करीना कपूर (Kareena Kapoor) का बेटा तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपने अपार्टमेंट के कैम्पस में खेलते नजर आए। उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि खेलते वक्त एक लड़का तैमूर के सामने आ गया तो उनका मूड बिगड़ गया। तैमूर उस लड़के को घूरते हुए भी नजर आए। नीचे देखे कौन-कौन सेलेब्स कहां-कहां नजर आए...

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2021 12:54 PM IST
110
खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बंद हुए स्कूल अभी पूरी तरह से खुले नहीं है। बड़े बच्चे तो जरूर स्कूल जाने लगे हैं लेकिन छोटे अभी घर पर ही ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ाई कर रहे हैं। तैमूर भी अभी घर पर पढ़ाई कर रहे हैं और शाम को अपने कैम्पस में खेलते नजर आते हैं। 

210

सामने आई फोटोज में तैमूर अली खान अलग-अलग तरह की गाड़ियां चलाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हल्के रंग की शर्ट और सफेद नैकर पहन रखी है। कभी वे मास्क लगाए तो कभी बिना मास्क के भी दिखे।

310

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) बेटे के साथ रविवार को बहन करीना कपूर के घर पहुंची। मां-बेटे की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

410

अजय देवगन (Ajay Devgn) वर्सोसा जेटी पर बीती रात स्पॉट हुए। इस दौरान वे अपने में ही खोए नजर आए। मास्क लगाए अजय ने ज्यादा किसी को तवज्जों नहीं दी।

510

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) बेटे अयान शेट्टी (Ayan Shetty) के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। बाप-बेटे दोनों ने मैचिंग कलर के कपड़े पहन रखे थे। बता दें कि अयान की फिल्म तड़प दिसंबर में रिलीज हो रही है। 

610

वरुण धवन (Varun Dhawan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। दोनों एक-दूसरे के साथ बातें करने में बिजी दिखे। 

710

आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म अंतिम हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में आयुष गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। बीती रात जब वे अपने ससुराल पहुंचे तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया। 

810

सनी लियोनी (Sunny Leone) पति और तीनों बच्चों के साथ नजर आई। इस दौरान सनी के तीनों बच्चे मस्ती के मूड में नजर आए और उन्हें संभालना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। 

910

जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandes) एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान वे ट्रैक सूट पहने हुए थी। वे नजरें झुकाए और हाथों में किताब लिए नजर आई। 

1010

टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदिनी (Anita Hassanandani) पति और बेटे के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। तीनों ने मिलकर कैमरामैन को जमकर पोज दिए। 

 

ये भी पढ़ें -
Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़

इश्क @ 24: वो फिल्म जिससे शुरू हुई Ajay Devgn-Kajol की लव स्टोरी तो एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे ये दोनों

Kal Ho Naa Ho@18: अब ऐसी दिखने लगी 'कल हो ना हो' में काम करने वाली छोटी बच्ची, एक्टिंग से दूर कर रही ये काम

अपनी हल्दी सेरेमनी में मंगेतर संग जमकर नाचा Kundali Bhagya का एक्टर, कुछ घंटों बाद लेगा 7 फेरे

Malaika Arora की ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor से हुई लड़ाई, सामने आ रही ये बड़ी वजह

Kareena Kapoor हुई दोनों बेटों से परेशान, Taimur-Jeh की ये आदतें बनी मुसीबत, संभालना हुआ मुश्किल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos