मुंबई. ये तो सभी जानते है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इसी साल फरवरी में छोटे बेटे जेह को जन्म दिया था। जेह को जन्म के कुछ महीना बाद ही करीना ने कमर्शियल शूट शुरू कर दिए थे। उन्हें ऐड की शूटिंग करते मुंबई के अलग-अलग स्टूडियो में स्पॉट किया था। हाल ही में वे एक ऐड शूट के सिलसिले में नजर आई। इस दौरान बेबो ने लाल रंग की बेहद टाइट ड्रेस पहन रखी थी। इस शॉर्ट ड्रेस के साथ करीना ने हाई हील कैरी की थी। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि शॉर्ट ड्रेस में उनके मोटे-मोटे पैर नजर आ रहे हैं और उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही है। वैसे, आपको बता दें कि करीना ने अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)की शूटिंग भी शुरू कर दी है। नीचे देखें करीना कपूर की शॉर्ट और कसी हुई ड्रेस में वायरल हो रही फोटोज...
करीना कपूर हालांकि हर आउटफिट में ग्लैमरस नजर आती है। इन दिनों वे कमर्शियल शूट के साथ ही आमिर खान संग फिल्म के बचे हुए हिस्सों की शूटिंग पूरी करने में बिजी है।
ये भी पढ़े- गुलाबी-नारंगी बिकिनी पहन पेड़ पर लेटी दिखी सैफ अली खान की बेटी, मालदीव के समुंदर किनारे दिखाई ऐसी अदाएं
27
बता दें कि छोटे बेटे को जन्म देने के बाद करीना कपूर का वजन भी काफी बढ़ गया था लेकिन उन्होंने वर्कआउट कर अपने वजन को कंट्रोल किया। अब वे काफी हद तक फिट दिखने लगी है।
37
करीना कपूर अपनी अदाओं से फैन्स को दीवाना बनाना जानती है। और यही वजह है कि फैन्स भी उनके लुक को देखते ही तारीफ करने लगते है।
47
करीना कपूर इन दिनों आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है। बता दें कि करीना जब 5 महीने की प्रेग्नेंट थी तब उन्होंने दिल्ली जाकर इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग की थी।
57
दिल्ली में शूटिंग करने के 11 महीने बाद अब करीना ने दोबारा फिल्म की शूटिंग कर दी है। उस वक्त मेकर्स उनके बेबी बंप की वजह से फिल्म के ज्यादा हिस्सों की शूटिंग नहीं कर पाए थे।
67
शूट से जुड़ी कुछ फोटोज भी सामने आई थी। जहां आमिर खआन करीना को सीन समझाते नजर आए थे। बेबो भी हाथ में कप लिए आमिर की बातों को गौर से सुन रही थी।
77
आमिर खान की लालसिंह चड्ढा 1994 में आई टॉम हंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक हैं। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया है।