- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सैफ अली खान ने सरेआम खोल दी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी इस तरह की बात, सुनकर शरम से लाल हुई करीना कपूर
सैफ अली खान ने सरेआम खोल दी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी इस तरह की बात, सुनकर शरम से लाल हुई करीना कपूर
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, आपको बता दें कि सैफ अली खान अपनी बात रखने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। बात चाहे पर्सनल लाइफ से जुड़ी हो या फिर किसी और मुद्दे पर, वे बेबाक होकर अपनी राय रखते हैं। और यहीं कारण है कि वे कई बार ट्रोलर्स का शिकार भी हो जाते हैं।
ये भी पढ़े- गुलाबी-नारंगी बिकिनी पहन पेड़ पर लेटी दिखी सैफ अली खान की बेटी, मालदीव के समुंदर किनारे दिखाई ऐसी अदाएं
कपिल शर्मा के शो से जुड़े प्रोमो में देख सकते हैं कि सैफ अली खान काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस दौरान सैफ ने कपिल के सवालों का उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया जिन्हें सुनकर देखने वाले लोटपोट होते नजर आए।
कपिल शर्मा ने सैफ अली खान से पूछा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने क्या-क्या किया? इसके जवाब में उन्होंने कहा- पहले लॉकडाउन में मैंने फ्रेंच और कुकिंग सीखी और दूसरे लॉकडाउन में बच्चा कर लिया। सैफ का जवाब सुन खुद कपिल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
इसके पहले भी सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स सरेआम खोल चुके हैं। कुछ महीने पहले सैफ पत्नी करीना के साथ एक चैट शो में गए थे। यहां उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर की थीं।
शो में जब करीना ने सैफ से पूछा था- ऐसी कौन-सी चीज है जो लोगों को अपनी शादीशुदा जिंदगी में करनी चाहिए। कुछ ऐसा जो उनकी मैरिड लाइफ में स्पार्क को बनाए रखे?
सैफ ने जवाब देते हुए कहा था- रोल प्ले। ये सुनते ही करीना शरमा गईं और उन्होंने कहा था- रियली, हमने इस शो पर लगभग हर सब्जेक्ट पर बात की है, इसलिए ये भी ठीक है। सैफ ने आगे कहा था- अगर आप अपने जीवन में कुछ नया करते रहते हैं, तो एक ताजगी बनी रहती है। ताकि जब आप दिन के आखिर में मिले तो कुछ अलग हो।
सैफ का मानना है कि लगातार एक ही जैसे काम करने से मैरिड लाइफ बोरिंग हो जाती है।उन्होंने बताया था- मुझे लगता है कि किसी एक पर शादी के बाद स्पार्क बनाए रखने का प्रेशर नहीं होना चाहिए। आप हमेशा अपने आकर्षण को बनाए नहीं रख सकते हैं।
बता दें कि सैफ-करीना की पहली मुलाकात फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई थी। दोनों इस फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। फिल्म भले ही फ्लॉप रही, लेकिन रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी। सालों तक सैफ-करीना ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2012 में शादी करने का फैसला किया था।