- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- गुलाबी-नारंगी बिकिनी पहन पेड़ पर लेटी दिखी सैफ अली खान की बेटी, मालदीव के समुंदर किनारे दिखाई ऐसी अदाएं
गुलाबी-नारंगी बिकिनी पहन पेड़ पर लेटी दिखी सैफ अली खान की बेटी, मालदीव के समुंदर किनारे दिखाई ऐसी अदाएं
- FB
- TW
- Linkdin
सारा अली खान ने अपनी फोटोज शेयर कर लिखा- दिल से ही आप आसमान को छू सकते हैं। #sunkissed #sunsetlover #sunsetchaser #peace #love #happiness. सारा की फोटोज पर सेलेब्स के साथ फैन्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
सारा अली खान की फोटोज पर ज्यादातर फैन्स ने दिल और आग लगाने वाली इमोज शेयर की है। सारा सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ टच में रहती है और अपनी कई सारी बातें भी शेयर करती है।
इस फोटो में देखा जा सकता है कि सारा बिकिनी पहने पेड़ पर लेटी नजर आ रही है। उनके बाल खुले है और उन्होंने गॉगल भी लगा रखा है।
इससे पहले सारा ने नियॉन बिकिनी पहने हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं। इनमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
कम ही लोग जानते हैं कि सारा बचपन से हीरोइन बनना चाहती थी। वे बचपन में अक्सर लहंगा और ढेर सारी ज्वैलरी पहनकर आइने के सामने खड़े होकर पोज देती थी।
सारा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे बचपन में हीरोइन बनने के सपने देखा करती थी। इतनी नहीं उन्हें स्कूल में एडमिशन में भी दमादम मस्त कलंदर.. गाना गाकर ही मिल था। स्कूल खत्म होने के बाद जब कॉलेज पहुंची तो सेकंड ईयर में उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें बॉलीवुड का ही हिस्सा बनना है।
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा वे द इमोर्टल अश्वत्थामा में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा पहली बार एक्शन करती दिखेंगी। इस फिल्म के लिए सारा खासतौर पर घुड़सवारी और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही है। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल नजर आएंगे। वे फिल्म नखरेवाली में नजर आएंगी।
वैसे, सारा का विवादों से नाता रहा है। छोटे भाई के साथ बिकिनी में फोटोज शेयर करना, सुशांत सिहं राजपूत के साथ ड्रग्स लेने का आरोप, काशी विश्वनाथ और कामाख्या देवी मंदिर में पूजा करने को लेकर वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो चुकी है।